BHU: हॉस्टल आवंटित ना होने से नाराज नर्सिंग के छात्रों का धरना जारी, लगाया यह आरोप...

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के नर्सिंग स्टूडेंट्स का धरना जारी है. वह हॉस्टल न मिलने से नाराज है.

BHU: हॉस्टल आवंटित ना होने से नाराज नर्सिंग के छात्रों का धरना जारी, लगाया यह आरोप...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में आय दिन किसी न किसी मुद्दों को लेकर छात्र अपना विरोध दर्ज करवाते ही है, लेकिन सोमवार सुबह नर्सिंग के छात्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS) के खिलाफ मोर्चा खोल दिए. छात्रों ने आरोप लगाया की उन्हे आश्वासन के बाबजूद भी छात्रावास नहीं दिया गया है.

विश्वविद्यालय द्वारा छात्रावास न मिलने से नाराज छात्रों ने विभाग के बाहर तख्ती लेकर धरने पर बैठ गए. तख्ती पर लिखा है की 'न डराओ, न धमकाओ, हॉस्टल का प्रबंध करवाओ' जैसे स्लोगन लिखे हुए है. धरने का नेतृत्व कर रहे विशाल ने बताया की हम अपनी एकेडमिक एक्टिविटी छोड़कर कभी आईएमएस डायरेक्टर, रेक्टर और कुलपति ऑफिस में पत्र लेकर दौड़ते रहे लेकिन हमें हॉस्टल नहीं मिला. आज मजबूरन हमें धरना पर बैठना पड़ रहा है. उधर धरने की सूचना पाकर बीएचयू प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. छात्रों ने आरोप लगाया की आश्वासन के बाद भी वर्ष 2021-22 के छात्रों को छात्रावास आवंटन नही किया गया. बीएचयू प्रॉक्टोरियल टीम छात्रों को समझाने में जुटी हुई है.