आकांक्षा दुबे: आरोपित गायक को कोर्ट ने भेजा 14 दिन के लिए जेल, सवालों पर मौन रहा समर सिंह...

कोर्ट ने आरोपित सिंगर समर सिंह को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस दौरान समर सिंह सिर झुकाए खड़ा रहा.

आकांक्षा दुबे: आरोपित गायक को कोर्ट ने भेजा 14 दिन के लिए जेल, सवालों पर मौन रहा समर सिंह...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दूबे के आत्महत्या प्रकरण में गाजियाबाद से गिरफ्तार मुख्य आरोपित भोजपुरी गायक समर सिंह को वाराणसी लाकर शनिवार को पुलिस ने रिमांड मजिस्ट्रेट तृप्ति सिंह की कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने गायक समर सिंह को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. अब कमिश्नरेट पुलिस समर सिंह को कस्टडी रिमांड लेने के लिए कोर्ट में सोमवार को प्रार्थना पत्र देगी.

उधर कोर्ट में समर सिंह सिर झुकाए खड़ा रहा. कड़ी सुरक्षा के बीच समर सिंह को पुलिस जब कोर्ट लेकर पहुंची तो वह अपना चेहरा छुपाए रखा. इस दौरान मीडिया ने समर से बात करने की कोशिश की लेकिन वह मौन रहा. इस दौरान आरोपित समर सिंह के अधिवक्ता उपेंद्र राणा यादव, अनूप सिंह, आशीष सिंह की ओर से जमानत के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसका एपीओ नागेंद्र मिश्रा व विजय पांडेय ने विरोध किया.  अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आरोपित समर सिंह की जमानत अर्जी खारिज कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.

समर सिंह को लेकर वाराणसी की कमिश्नरेट पुलिस शनिवार सुबह वाराणसी पहुंची. पंडित दीनदयाल अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट से निकलने के बाद कुछ लोगों ने समर सिंह को दौड़ाया लेकिन पुलिस की चौकसी और सक्रियता के आगे किसी की एक न चली और पुलिस जिला जेल के लिए लेकर रवाना हो गई.