बेमौसम हुई बरसात को लेकर बोले कृषि मंत्री - ओलाबृष्टि और बरसात से मृत किसानों को सरकार देगी मुआवजा...
कृषि मंत्री ने बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि के कारण 10 लोगों की हुई असामयिक मृत्यु पर दुख व्यक्त किया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। राज्य सरकार किसान भाईयों की हर संभव मदद करेगी उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार सभी किसान भाईयों के साथ है, उनकी हर संभव सहायता की जाएगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिन किसानों ने अपना इंश्योरेंस कराया है, उन कंपनियों के साथ आज लखनऊ में बैठक करेंगे और उनको निर्देशित करेंगे कि लाखों में जिन किसानों की क्षति हुई है उनकी सर्वे करें और जो आकलंन आएगा उस हिसाब से उसकी क्षतिपूर्ति की जाएगी। यह बातें सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुँचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही।
मिलेगा 4 लाख का मुआवजा
कृषि मंत्री ने बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि के कारण 10 लोगों की हुई असामयिक मृत्यु पर दुख व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरण में जो मृत किसान है उसके परिवारजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि मृत किसानों के खातों अविलंब घोषित धनराशि ट्रांसफर कराई जाए। कृषि मंत्री ने जिन जनपदों में ओला के कारण क्षति हुई है वहां व्यक्तिगत तौर सूचना बैंक और इंश्योरंस कंपनी जिसने पीएम फसल बीमा योजना के तहत फसलों बीमा कराया है उनको किसान 72 घंटे के अंदर ही एप्लिकेशन के जरिए सूचना दे दें।
50 प्रतिशत अनुदान पर बीज होगा उपलब्ध
कृषि मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा विश्व वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिनेट्स वर्ष के रूप में मना रहा है। इस दिशा में प्रधानमंत्री ने 18 मार्च को नई दिल्ली में ग्लोबल मिलेट्स के दो दिवसीय कांफ्रेंस और पांच दिवसीय प्रदर्शनी का लोकार्पण किया। राज्य सरकार ने मिलेट्स वर्ष में इस बात का निर्णय किया है कि जावेद की फसल में ज्वार और बाजरे पर हाइब्रिड सीड आती है उसपर 50% अनुदान किसानों को उपलब्ध कराएंगे और उसके लिए 20 मार्च और 21 मार्च को सभी विकास खंडों पर स्टॅाल लगाए गए है। जहां 50 परसेंट अनुदान पर बीज उपलब्ध होगा जो किसान बीज खरीदेंगे उनके खातों में आधार कार्ड के साथ लिंक हो धनराशि चली जाएगी।