बांके बिहारी मंदिर हादसे के बाद में पूर्व DGP पहुंचे श्री काशी विश्वनाथ धाम, CP ने प्रेजेंटेशन देकर बताया सावन का क्राउड मैनेजमेंट...

वृंदावन में स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में बीते दिनों देर रात दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में दबकर 2 लोगों की मौत के बाद घटना की जांच पूर्व पुलिस महानिदेशक (सेवानिवृत्‍त आईपीएस) सुलखान सिंह को इस जांच समिति का अध्‍यक्ष बनाया गया है जबकि अलीगढ़ के मंडलायुक्त गौरव दयाल को सदस्य नामित किया गया है.

बांके बिहारी मंदिर हादसे के बाद में पूर्व DGP पहुंचे श्री काशी विश्वनाथ धाम, CP ने प्रेजेंटेशन देकर बताया सावन का क्राउड मैनेजमेंट...

वाराणसी,भदैनी मिरर। वृंदावन में स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में बीते दिनों देर रात दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में दबकर 2 लोगों की मौत के बाद घटना की जांच पूर्व पुलिस महानिदेशक (सेवानिवृत्‍त आईपीएस) सुलखान सिंह को इस जांच समिति का अध्‍यक्ष बनाया गया है जबकि अलीगढ़ के मंडलायुक्त गौरव दयाल को सदस्य नामित किया गया है. मामले की जांच के लिए एक उच्‍च स्‍तरीय समिति का गठन किया.

सोमवार को यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह और पूर्व गृह सचिव एमपी मिश्र काशी विश्वनाथ धाम परिसर का भ्रमण एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई. श्रावण मास में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित दर्शन को सफलतापूर्वक कराने के फॉर्मूला एवं रणनीति पर दोनों अफसरों ने फीडबैक लिया. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने प्रेजेंटेशन देकर सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रत्येक बिंदु को विस्तार से समझाया.

इसके पहले सुलखान सिंह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के भी निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. विश्वनाथ कॉरिडोर की तारीफ करते हुए उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने बताया कि कॉरिडोर का अद्वितीय विकास हुआ है.

सीपी ने बताया की चर्चा का मुख्य बिंदु भीड़ इकट्ठा होने वाले स्थान पर उचित समय में भीड़ को फैलाने, मजबूत योजना के तहत पूरे इवेंट का कुशल निष्पादन, ड्यूटी परिनियोजन की दैनिक समीक्षा, अनुभवात्मक अधिगम के आधार पर सुधार करना, प्रत्येक पीक डे से पहले कोर टीम के सदस्यों के साथ मंथन और मौके पर खुद पहुंचकर उसे लीड करने जैसे मुद्दे प्रमुख रहे.