रिश्वत लेते रंगेहाथ लेखपाल गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई...
एंटी करप्शन टीम ने तहसील सदर के कमौली क्षेत्र के लेखपाल को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पैतृक जमीन को चक आउट करने के नाम पर रिश्वत लेना लेखपाल को भारी पड़ गया. पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल वीरेंद्र प्रताप चतुर्वेदी को एनडीआरएफ के गेट से ₹ 10 हजार लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया.
सूचना के मुताबिक कमौली थाना चौबेपुर निवासी चंद्रजीत यादव ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत की थी की पैतृक जमीन को चक आउट कराने हेतु रिपोर्ट लगाने हेतु लेखपाल वीरेंद्र प्रताप चतुर्वेदी निवासी हरिहरी थाना मरदह गाजीपुर रिश्वत की मांग कर रहे है. सूचना के आधार पर एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर राकेश बहादुर सिंह, इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ एनडीआरएफ गेट से रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर सिगरा पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया है.