रोहनिया और जैतपुरा पुलिस ने दो को गांजा के साथ पकड़ा...
शहर में गांजा का पुड़िया खुलेआम मिल रहा है. उसे रोक लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई भी कर रही है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर में इन दिनों खुलेआम हो रही गांजा विक्री को रोकने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. छोटी-छोटी पुड़िया में आसानी से हर किसी को शहर में गांजा मिल जा रहा है. यह साफ करता है की नशे के सौदागरों का गिरोह शहर में सक्रिय है. जैतपुरा पुलिस ने शीतला माता मंदिर के पास बड़ी बाजार से मुन्नू लाल को 800 ग्राम गंजे के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा धर्मेंद्र राजपूत, कास्टेबल कीर्ति कुमार, कांस्टेबल सुदीश कुमार शर्मा शामिल रहे.
वहीं, रोहनिया पुलिस ने पुलिस चौकी भदवर से 50 मीटर आगे सिकरौल कैंट निवासी रोहित कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से 2.80 किग्रा गांजा बरामद किया. गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा विनीत कुमार गौतम, दरोगा ऋतुराज मिश्रा, हेड कांस्टेबल भोनू कुमार मौर्य, कांस्टेबल कुणाल सिंह शामिल रहे.