ज्ञानवापी परिसर में ASI टीम दाखिल, मुख्य गुंबद का टीम करेगी सर्वेक्षण...
एएसआई की टीम ज्ञानवापी परिसर का सर्वे करने दाखिल हो चुकी है. वह सीढ़ियों के सहारे चढ़कर ज्ञानवापी परिसर के मुख्य गुंबद का सर्वे कर रही है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण करने ASI टीम पहुंच चुकी है, लाव-लश्कर के साथ पहुंची टीम मंगलवार को मुख्य गुंबद का नाप-जोख और सर्वे करेगी. इसके साथ ही व्यास जी के तहखाने में भी टीम सर्वे का काम पूरा करेगी. यह सर्वे का काम दोपहर में लंच और नमाज के लिए रुकेगा उसके बाद पुनः दूसरी शिफ्ट में टीम अपना काम करेगी.
रिपोर्ट पढ़कर बताऊंगा
अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी से हिंदू प्रतीक चिन्हों के मिलने के सवाल पर जबाब देने से बचते रहे, कहा की मैं कोई भी दावा झूठा नहीं करता. हां जो भी देखने को मिल रहा है, वह सब रिपोर्ट में तैयार होकर कोर्ट में दाखिल होगा तो पढ़कर पूरा का पूरा बता दूंगा.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ज्ञानवापी परिसर के सर्वे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. काशी जोन के थानेदारों की भी ड्यूटी लगी है, इसके साथ पुलिस क्यूआरटी टीम, पीएसी और सीआरपीएफ के जवान अत्यधिक सतर्कता बरत रही है . ASI टीम की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया. वहीं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के चार नंबर गेट को कमांडो के हवाले किया गया है .