NEET को लेकर AAP का वाराणसी में प्रदर्शन, परीक्षा रद्द कर उच्च स्तरीय जांच की मांग...
नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस, सपा के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) भी इसके विरोध में उतर गई. मंगवालार को पार्टी में शास्त्री घाट पर गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन किया. इसके अलावा परीक्षा परिणाम को उच्च एजेंसियों से जांच करवाने की मांग की. आप पार्टी ने इस प्रकरण में जांच के लिए राष्ट्रपति को पत्र भी लिखा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस, सपा के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) भी इसके विरोध में उतर गई. मंगवालार को पार्टी में शास्त्री घाट पर गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन किया. इसके अलावा परीक्षा परिणाम को उच्च एजेंसियों से जांच करवाने की मांग की. आप पार्टी ने इस प्रकरण में जांच के लिए राष्ट्रपति को पत्र भी लिखा.
ग्रेस मार्क पर फिर उठे सवाल
नीट परीक्षा करवाने वाली एजेंसी एनटीए लगातार निशाने पर है. पहली बार नीट में ग्रेस मार्क देने का आधार पूछते हुए आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव अखिलेश पांडेय ने गम्भीर आरोप लगाए. कहा कि 2024 में 24 लाख बच्चों ने नीट की परीक्षा दी. करीब 13 लाख बच्चे पास भी हुए है. सवाल यह है कि 67 बच्चे टॉप कैसे कर गए. एक ही सेंटर पर 8 बच्चों को पूरा 720 नंबर कैसे मिल सकता है. कहा ग्रेस मार्क देने का आधार एनटीए ने लेट से परीक्षा शुरु होना बताया है, तो ऐसे में परीक्षा देने के लिए समय बढ़ा देना चाहिए था. यह पूरी तरीके से धांधली है. कहा कि जब चार सदस्यीय टीम प्रकरण की जांच करवा रही है तो काउंसलिंग क्यों करवाया जा रहा है.
परीक्षा रद्द करने की मांग
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने कहा कि यह मुद्दा लाखों बच्चों के भविष्य से जुड़ा है. जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेजकर कहा कि इस परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच की जाए और इसे रद्द किया जाए जिससे लाखों बच्चों का भविष्य बच सके.