सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 61 जोड़े, 40 मुस्लिम जोड़ो का हुआ निकाह...
यूपी सरकार की लोकप्रिय योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत जारी शासनादेश के अनुसार बुधवार को कैन्ट डीआईजी कालोनी के समीप प्रशांतिपुरी पार्क में नगर निगम द्वारा 61 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी सरकार की लोकप्रिय योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत जारी शासनादेश के अनुसार बुधवार को कैन्ट डीआईजी कालोनी के समीप प्रशांतिपुरी पार्क में नगर निगम के भेलूपुर जोन, वरुणा पार जोन व आदमपुर जोन के कुल मिलाकर 61 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया गया.
इस दौरान जोनल अधिकारी आदमपुर राजेश अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में वाराणसी नगर निगम को 180 जोड़ो का लक्ष्य मिला है. उसी क्रम में आज वाराणसी की तीन जोन का मिलकर 61 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया गया जिसमें 40 मुस्लिम जोड़ो को उनके धर्म के अनुसार निकाह हुआ व 21 हिन्दू जोड़ो का उनके धर्म ने अनुसार विवाह संपन्न कराया गया.
जोनल अधिकारी ने बताया की जोड़ों को शासन द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार घरेलू इस्तेमाल की वस्तुएं और आभूषण भी दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम ने अब तक 100 की संख्या पार कर ली है. हम लक्ष्य की पूरी प्राप्ति करेंगे.