टायर कंपनी की डीलरशिप दिलवाने के नाम पर फर्जी वेबसाइट से 12 लाख ठगे, सरगना दो साथियों संग गिरफ्तार...
एमआरएफ टायर का डीलरशिप की फ्रेंचाइज़ी दिलाने के नाम पर फर्जी वेबसाइट के माध्यम से 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले सरगना और उसके दो साथियों को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 14 मोबाइल, 1 लेपटाप, 2 ए.टी.एम कार्ड बरामद किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। एमआरएफ टायर का डीलरशिप की फ्रेंचाइज़ी दिलाने के नाम पर फर्जी वेबसाइट के माध्यम से 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले सरगना और उसके दो साथियों को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 14 मोबाइल, 1 लेपटाप, 2 ए.टी.एम कार्ड बरामद किया है. पुलिस आरोपियों के अपराधिक इतिहास का पता कर रही है.
प्रभारी निरीक्षक साइबर थाने पर अबुजर अहमद ने प्राथमिकी दर्ज करवाया कि उन्हें MRF टायर की डीलरशिप की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर फर्जी वेबसाइट के माध्यम से झांसे में लेकर रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी फीस, अप्रूवल फीस के नाम पर उनसे करीब 12 लाख की धोखाधड़ी की गयी है.
शिकायत पर साइबर पुलिस ने मोहब्बतपुर, शेखोपुर सराय (बिहार) निवासी गुलशन कुमार, विपिन सिंह, कुन्दन कुमार को गिरफ्तार किया है. इस टीम का सरगना गुलशन कुमार है. सरगना ने पुलिस पूछताछ में बताया कि फर्जी आधार पर मोबाइल सिम लेते है, जिसके बाद फर्जी वेबसाइट बनाकर कस्टमर नंबर में अपना नंबर डाल देते है. उसके बाद फ्रेंचाइजी अप्रूवल व तमाम फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर बनाकर प्रोसिंस फी व अन्य फीस के नाम पर ठगते है. गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र, दरोगा नीलम सिंह, हेड कांस्टेबल आलोक कुमार सिंह, प्रभात कुमार द्विवेदी, राजेन्द्र कुमार पाण्डेय कांस्टेबल चन्द्रशेखर यादव, पृथ्वीराज सिंह, अवनीश सिंह, दिलीप कुमार, मनीष कुमार सिंह और सूर्यभान सिंह शामिल रहे.