#Photos महामना से महादेव तक : नामांकन से पहले प्रधानमंत्री का वाराणसी में शक्ति प्रदर्शन, किया 5 KM लंबा मेगा रोड शो...
नामांकन से पहले प्रधानमंत्री ने शक्ति प्रदर्शन किया. उन्होंने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 5 किमी लंबा मेगा रोड शो किया. जो महामना को नमन कर लंका से शुरु हुआ और काशी विश्वनाथ धाम जाकर सामप्त हुआ.
वाराणसी, भदैनी मिरर। नामांकन से पहले प्रधानमंत्री ने शक्ति प्रदर्शन किया. उन्होंने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 5 किमी लंबा मेगा रोड शो किया. जो महामना को नमन कर लंका से शुरु हुआ और काशी विश्वनाथ धाम जाकर सामप्त हुआ. रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोग उत्साहित दिखाई दिए. सड़क के दोनों तरफ लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. रोड शो में देश के विभिन्न राज्यों की झलक भी देखने को मिली. शंख की ध्वनि, ढोल-नगाड़े और गुलाब की पंखुड़ियों से लोग पीएम मोदी का स्वागत करते नजर आए. वहीं पीएम मोदी भी खुली जीप में काशीवासियों का अभिवादन स्वीकारते हुए आगे बढ़ते गए. पार्टी कार्यकर्ताओं-पद्ाधिकारियों और काशी की जनता में अलग उत्साह देखने को मिला. इस दौरान एक बार फिर मोदी सरकार, अबकी बार चार सौ पार और हर-हर महादेव का जयघोष सुनाई दे रहा था. आइए एक नजर डालते है पीएम के आज के वाराणसी दौरे की तस्वीरों पर...
देखें तस्वीरें
योगी दिखाते रहे विक्ट्री का साइन
रोड शो के दौरान लाखों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. सभी अपने-अपने अंदाज और नारों से मोदी का अभिवादन करते रहे. वहीं पीएम के साथ चल रहे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने हाथों से विक्ट्री का इशारा करते रहे. रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने भगवा गमछा लेकर हाथ हिलाते हुए अभिवादन करते रहे. हालाँकि रोड शो की शुरुआत में वह गमछा नहीं लिए हुए थे. जगह-जगह बने स्वागत पॉइंट्स पर मिनी भारत की झलक दिखी. विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया तो वहीं "खेले मसाने में होरी" पर भी शिव के गण के रूप में कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी.
पीएम मोदी के रोड शो के स्वागत के लिए श्रीराम मंदिर व महादेव के प्रतिमा का मंच सजाया गया है. इसके साथ ही हमार काशी हमार मोदी का मंच भी बनाया गया है. जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. पीएम मोदी के श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर दर्शन-पूजन के कार्यक्रम को लेकर श्री काशी विश्वनाथ धाम को सतरंगी लाइटों से जगमग किया गया था. गोदौलिया चौराहे से काशी विश्वनाथ धाम तक सजाया गया है।