करेंट की चपेट में आने से बेल्डिंग मिस्त्री की हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल...
रोहनिया के मोहन सराय चौराहे के समीप पेट्रोल पंप के बगल में स्थित खराद की दुकान पर शुक्रवार को काम करते समय बिजली के करंट की चपेट में आने से हरसोस निवासी पारस यादव (45) वेल्डिंग मिस्त्री की मौत हो गयी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया के मोहन सराय चौराहे के समीप पेट्रोल पंप के बगल में स्थित खराद की दुकान पर शुक्रवार को काम करते समय बिजली के करंट की चपेट में आने से हरसोस निवासी पारस यादव (45) वेल्डिंग मिस्त्री की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहन सराय चौकी इंचार्ज हरिकेश सिंह ने मृतक की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनेरी निवासी उदयलाल मौर्या उर्फ गांधी की मोहनसराय में खराद की दुकान पर वेल्डिंग करते समय बिजली की करंट लगने से मिस्त्री पारसनाथ यादव अचेत हो गये. उन्हे खराद की दुकान पर उस समय उदयलाल मौर्य उर्फ गांधी तथा रामबली दोनों लोग भी काम कर रहे थे. जिसे देखकर मलिक रविंद्र मौर्य ने उपचार हेतु चितईपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने पारसनाथ यादव को मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पाकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मृतक पारसनाथ यादव दो भाइयों में छोटा था और जिनको दो लड़का व एक लड़की है.