Low Voting Booth पर बढ़ेगा मतदान प्रतिशत: युवाओं ने ठाना है, घर-घर जाकर जागरुक बनाना है...

Voting percentage will increase on Low Voting Booth. The youth have decided to go door-to-door to make them aware. जिन पोलिंग बूथों पर मतदान प्रतिशत कम रहे हैं वहां-वहां युवाओं की फौज तैयार कर जागरुकता कार्यक्रम शुरु किया गया है।

Low Voting Booth पर बढ़ेगा मतदान प्रतिशत: युवाओं ने ठाना है, घर-घर जाकर जागरुक बनाना है...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जनपद के आठों विधानसभाओं में कम वोट पड़ने वाले बूथों को स्वीप ने चिन्हीकरण कर वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए युवाओं की फौज तैयार कर रही है। स्वीप कार्यक्रम में समृद्धि सामाजिक संस्था के युवा समाजसेवी अग्रसर होकर जागरूकता अभियान चलाने का बीड़ा उठाया है, जिसमें युवक मंगल दल, नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य भी प्रतिभाग करेंगे। जिसके लिए उपस्थित सभी लोगों ने शपथ लिया। स्वीप आइकन अंतराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

मतदान सबका है अधिकार

स्वीप आइकॉन नीलू मिश्रा ने कहा कि मतदान सबका अधिकार है, पांच वर्षों में एक दिन जनता अपने वोट से अपनी ताकत को दिखाती है। इस महापर्व में काशी के आठों विधानसभा के लोग झूमकर निकले और अपने मत का उपयोग करें इसलिए उन्हें उनकी ताकत का एहसास करवाया जा रहा है। खास यह है कि डोर-टू-डोर कैंपेन चलाकर जागरुक तो किया ही जा रहा है साथ ही इस बार विदेशों में रहने वाले लोगों को भी आव्हान किया गया है कि वह बनारस आये और अपना मतदान करें। इसके आलावा उन पोलिंग बूथों को चयनित किया गया है जहां मतदान कम पड़ते है, वहां के युवाओं को तैयार कर जनता को जागरूक करने का बेड़ा सौंपा गया है।

सेवापुरी के कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉटर नंदकिशोर, कार्यक्रम समन्यवक अनुराग मौर्या एवं राम सिंह वर्मा, जयप्रकाश, आनन्द कुमार सिंह, महेश कुमार पटेल, तारकेश्वर सिंह, राजन, गोविंद, रामबालक, सुरेश कुमार भारद्वाज, महेश, योगीराज एवं समृद्धि संस्था के पदाधिकारियों ने मतदान के लिए संकल्प लिया।