Viral Video: ट्रक ड्राइवर बता रहा ग्राम प्रधान नागेपुर से कैसे हुआ विवाद, प्रधान का मेडिकल रिपोर्ट भी वायरल...
मिर्जामुराद पुलिस पर ग्राम प्रधान नागेपुर द्वारा लगाए जा रहे आरोप में अब नया मोड़ सामने आ गया है. ट्रक ड्राइवर का बयान और प्रधान की मेडिकल रिपोर्ट वायरल हुई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। ग्राम प्रधान नागेपुर मुकेश पटेल द्वारा मिर्जामुराद पुलिस पर लगाए जा रहे उत्पीड़न के आरोप में अब नया मोड़ सामने आ गया है. रविवार को सोशल मीडिया पर ट्रक ड्राइवर गजोखर थाना फूलपुर निवासी विजय पाल का बयान और प्रधान मुकेश पटेल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जक्खिनी का कराया गया मेडिकल वायरल हो गया है. ट्रक ड्राइवर 2:50 सेकेंड के एक वीडियो में आप बीती बता रहा है. प्रधान मुकेश पटेल यह बार-बार आरोप लगा रहे है की पुलिस ने उनका उत्पीड़न किया लेकिन पीड़ित ट्रक चालक प्रधान की गलती बता रहा है.
गाड़ी में धक्का लगने का है विवाद
जानकारी के मुताबिक 31 मई की रात्रि में ग्राम प्रधान नागेपुर मुकेश कुमार पटेल अपने कुछ समर्थक साथी व एक मैजिक वाहन के साथ रिंग रोड सीएनजी फिलिंग स्टेशन से नागेपुर की तरफ जा रहे थे, जहाँ सीएनजी फिलिंग स्टेशन से कुछ दूरी पर रिंग रोड सर्विस लेन पर एक ट्रक बंद हो गई. जिसे चालक विजय पाल राहगीरों की मदद से धक्का देकर चालू करने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान प्रधान पक्ष के मैजिक चालक और ट्रक में थोड़ा धक्का लग गया. जिससे मैजिक गाड़ी पर खरोच आ गई.
वायरल वीडियो में ड्राइवर बता रहा है की उस वाहन के हर्जाना के रूप में दो हजार रुपए तक हम देने को तैयार थे. लेकिन प्रधान के समर्थक उनके सामने 12 से 15 हजार की मांग करने लगे. ट्रक चालक विजय पाल उतने पैसे न देने में असमर्थता जाहिर की तो ग्राम प्रधान मुकेश कुमार अपने समर्थकों के साथ ड्राइवर विजय पाल से मारपीट कर अपनी टाटा सफारी कार में जबरिया बैठाकर करीब घटनास्थान से 500 मीटर दूर ले गए. इसी बीच ड्राइवर ने पुलिस कंट्रोल रूम (112) पर सूचना दे दिया.
मेडिकल में नशे की पुष्टि
वीडियो के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जक्खिनी का मेडिकल रिपोर्ट भी वायरल हो रही है. जिसमें प्रधान मुकेश पटेल के नशे में होने की पुष्टि चिकित्सक द्वारा की गई है. इस बात को ट्रक ड्राइवर भी अपने बयान में बता रहा है. ट्रक ड्राइवर ने सूचना पर पहुंचे PRV के पुलिस जवानों से भी प्रधान समर्थकों द्वारा बत्तमीजी करने का आरोप लगाया गया है. पीआरबी के जवानों की सूचना पर चौकी प्रभारी खजूरी और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. जिसके बाद गाड़ियों को मोटर व्हकिल एक्ट के तहत सीज करते हुए प्रधान सहित समर्थकों पर निरोधात्मक कार्रवाई की.
प्रधान का यह है आरोप
प्रधान मुकेश पटेल का आरोप है की वह घर पर थे उसी समय गाँव के जय प्रकाश पटेल द्वारा फोन किया गया कि उनके मैजिक गाड़ी को ट्रक द्वारा धक्का मार दिया गया है जिससे हम लोग काफी परेशान है आप तत्काल मौके पर आ जाये. जब प्रधान घटनास्थल पर पहुॅचे तो वहा ट्रक ड्राईवर व मैजिक ड्राईवर को समझा-बुझाकर मामला शान्त करा दिये. जब थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तो उपस्थित प्रधान व गॉव के अन्य लोगों पर लाठीचार्ज करते हुए उत्पीड़न किए. हालांकि सोशल मीडिया पर ट्रक ड्राइवर का बयान और प्रधान का मेडिकल रिपोर्ट वायरल होने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है.