रामलला के प्राणप्रतिष्ठा समारोह को लेकर वाराणसी में सतर्कता, सब-जोन और सेक्टर में बांटकर लगाई गई ड्यूटी...
अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लोकार्पण व रामलला की प्राणप्रतिष्ठा समारोह के साथ काशी में भी विविध आयोजन होंगे. इस दौरान सतर्कता के लिए जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लोकार्पण व रामलला की प्राणप्रतिष्ठा समारोह के साथ काशी में भी विविध आयोजन होंगे. इस दौरान सतर्कता के लिए जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. रविवार की शाम संवेदनशील स्थानों पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) डॉ. एस. चिनप्पा ने डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम, एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पांडेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली आशीष मिश्रा चौक प्रवीण कुमार, डॉग स्क्वाड टीम के साथ दशाश्वमेघ घाट से गोदौलिया होते हुए श्री काशी विश्वनाथ परिसर के अन्दर व मैदागिन चौराहा तक पैदल गश्त करते हुए चेकिंग की.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. एस. चिनप्पा ने अधिनस्थों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है. कहा है कि 26 जनवरी तक लापरवाही न होने पाए. निकलने वाली शोभायात्रा में भी पुलिसकर्मी अलर्ट रहे, कोई भी अराजकतत्व शोभायात्रा के मार्ग में अवरोध पैदा न कर सके, इसके लिए प्रबंध कर लें. रैली के आड़ में हुडदंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो.
पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने बताया कि कमिश्नरेट के तीनों जोन-काशी, वरुणा और गोमती को चार-चार सब जोन और अलग-अलग सेक्टरों में बांटकर ड्यूटी लगाई गई हैं. गंगा में एनडीआरएफ, पीएसी का बाढ़ राहत दस्ता, जल पुलिस भ्रमणशील रहेगी. घाट किनारे क्षेत्रीय पुलिस बल तैनात रहेगा. नमो घाट, पंचगंगा, दशाश्वमेध, राजेंद्र प्रसाद, अस्सी, रविदास घाट पर भीड़ के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है. विश्वनाथ धाम के आसपास, संकटमोचन मंदिर, दुर्गाकुंड, मानस मंदिर, शूलटंकेश्वर, कैथी में मार्कंडेय महादेव मंदिर, रामेश्वर मंदिर समेत सभी प्रमुख मंदिरों के आसपास, गोदौलिया चौराहे पर पुलिस आयुक्त ने विशेष सुरक्षा का ध्यान रखने को कहा है. यहां ड्रोन से भी निगरानी होगी.