आज शाम वाराणसी पहुंच रहे उपराष्ट्रपति, 2 दिनों के लिए लागू है रुट डायवर्जन, पढ़ लें नहीं तो कही आप भी न फंस जाए...
Vice President reaching Varanasi this evening, Route diversion is applicable for 2 days. Read it or else you may not get stuck somewhere. देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू दो दिवसीय दौरे पर आज शाम वाराणसी पहुंच रहे हैं. इस दौरान जिला प्रशासन ने रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। दो दिवसीय काशी दौरे पर देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सपरिवार विशेष ट्रेन से आज शाम पहुंचेंगे। वहां से वह गंगा आरती में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति काशी के देवालयों में मत्था टेकने के अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल भी जाएंगे। जिला प्रशासन ने 2 दिनों के लिए रुट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की है।
आज शाम की यातायात व्यवस्था
- लहरतारा चौराहा से किसी भी वाहन को मंडुवाडीह चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को चांदपुर चौराहा/कैंट स्टेशन की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
- चांदपुर या बौलिया तिराहा से मंडुवाडीह चौराहा की तरफ किसी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को लहरतारा चौराहा की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
- मंडुवाडीह चौराहा से कोई भी वाहन ककरमत्ता पुल की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। उन्हें महमूरगंज की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
- चितईपुर चौराहा की तरफ से किसी भी वाहन को भिखारीपुर तिराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा।
- रामनगर चौराहा से कोई भी वाहन सामने घाट के पुल द्वारा नगवा चौकी होते हुए मालवीय चौराहा की तरफ नही आएगा।
- भगवानपुर मोड़ से कोई वाहन मालवीय चौराहा की तरफ नही जाएगा।
- भेलूपुर चौराहा की तरफ व ब्रॉडवे होटल की तरफ से आने वाले सभी वाहनों (दोपहिया वाहन भी) के लिए एकल मार्ग व्यवस्था लागू रहेगी।
- मैदागिन चौराहा से कोई वाहन गोदौलिया चौराहा की तरफ नही जाएगा।
- अस्सी घाट चौराहा की तरफ से अग्रवाल तिराहा की तरफ आने वाले वाहनों को बैंक ऑफ बड़ौदा कट की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
- किसी भी गली से वाहनों को मदनपुरा, सोनारपुरा व जंगमवाड़ी की तरफ वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान नहीं जाने दिया जाएगा।
- गोदौलिया से कोई भी वाहन दशाश्वमेध की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- मैदागिन चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को विशेश्वरगंज तिराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो गोलगड्डा होकर अपने गतंव्य को जाएंगे।
- विशेश्वरगंज तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहे की तरफ नही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को गोलगड्डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
- गोदौलिया चौराहा से किसी भी वाहन को मैदागिन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रामापुरा चौराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा जो गुरुबाग/बेनिया होकर अपने गतंव्य को जाएंगे।
- रामापुरा चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को बेनिया/लक्सा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
- सोनारपुरा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को भेलूपुर चौराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
उपरोक्त के साथ ही कल की व्यवस्था
- गोलगड्डा तिराहा से कोई भी वाहन विशेश्वरगंज तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- रामनगर चौराहा से कोई भी वाहन पड़ाव की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा और उन्हें उसे टेंगरा मोड़ की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
- भदऊं चुंगी से कोई भी वाहन राजघाट पुल की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। उन्हें मच्छोदरी की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
- संस्कृत विश्वविद्यालय तिराहा और वीसी आवास की तरफ से कोई भी वाहन लकड़मंडी तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को तेलियाबाग तिराहा की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
- पड़ाव से कोई भी वाहन राजघाट पुल की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- लकड़मंडी से सीधे गोलगड्डा की तरफ जाने वाले वाहनों को दाएं वीसी आवास की तरफ मोड़ दिया जाएगा।