वाराणसी: लंका पुलिस ने तीन नाबालिग सहित चार चोर किए अरेस्ट, दिन में करता होटल में नौकरी और रात में खंगाल देता था बंद घर

घरों के ताले तोड़कर कीमती सामान चुराने वाले गिरोह के चार लोगो को लंका पुलिस ने अरेस्ट किया है.

वाराणसी: लंका पुलिस ने तीन नाबालिग सहित चार चोर किए अरेस्ट, दिन में करता होटल में नौकरी और रात में खंगाल देता था बंद घर

वाराणसी, भदैनी मिरर। घरों के ताले तोड़कर कीमती सामान चुराने वाले गिरोह के चार लोगो को लंका पुलिस ने अरेस्ट किया है. इनके पास से चोरी ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और नगदी बरामद हुआ है. यह गिरोह लंका पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी. गिरफ्तार होने वालों में एक बालिग और तीन बाल अपचारी है. सबकी गिरफ्तारी लंका पुलिस ने जजेज गेस्ट हाउस सामने घाट के पास से अरेस्ट किया है. इनके पास से 3 लैपटाप, 1 मोबाईल, 2 लैपटाप का चार्जर एवं एक पीली धातु का लाकेट तथा दो पीली धातु के कान के टप्स एवं ₹ 1180 नगद बरामद हुआ है.

वेटर का काम करता था राज

प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र ने बताया कि इस गिरोह ने लंका के तीन बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटना कारित की थी. चौकी प्रभारी बीएचयू शिवाकर मिश्र और नगवां चौकी प्रभारी अभय गुप्ता ने सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस की मदद से इस गिरोह को पकड़ा है. बताया कि बालिग आरोपी राज गुप्ता लोहटा (रसड़ा) बलिया का रहने वाला है. वह भेलूपुर के एक होटल में वेटर का काम करता था. तीनों बाल अपचारी बिहार के कैमूर के रहने वाले है. जो वैष्णो नगर (लंका) में किराए का कमरा लेकर कर्मकांड का कार्य करते थे. सभी की मुलाकात घाट पर हुई और सबकी अच्छी दोस्ती हो गई.

खुद को बता देते थे छात्र 

इंस्पेक्टर लंका ने बताया कि पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार सभी ने बताया कि वह समूह में रात को निकलते है और बंद पड़े मकान को अपना निशाना बनाते है. यह गिरोह चोरी करने से पहले बंद मकान की दोपहर या देर रात में पहले रेकी करती थी. पुलिस पूछताछ में तीनों बाल अपचारियों ने बताया कि उनकी उम्र कम होने से यदि कोई सवाल करता तो वह खुद को छात्र बताकर निकल लेते थे, जिससे किसी को शक नहीं होता था. तीनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि सामानों से चोरी कर समान को औने-पौने दामों में बेचकर उससे मिले पैसे आपस में बांट लेते हैं. सभी ने स्वीकार किया कि उनके पास जो समान बरामद हुए है वह लंका के शिवनगर कालोनी भगवानपुर के पास, सत्यम नगर व हरिओम नगर में घरों के ताले तोड़कर चोरी की है.

गिरफ्तार करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र, चौकी प्रभारी बीएचयू शिवाकर मिश्र, चौकी प्रभारी नगवां अभय गुप्ता, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल राकेश कुमार यादव, रवि सिंह यादव, बृजेश प्रजापति, अमित शुक्ला, पवन कुमार, कृष्णकान्त पाण्डेय, मनोज कुमार सिंह शामिल रहे.