हापुड़ की घटना को लेकर वाराणसी के वकील हड़ताल पर, नारेबाजी कर सौंपा पत्रक...
हापुड़ में वकीलों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज का विरोध पूरे प्रदेश में तेज हो गया है. सोमवार को हाईकोर्ट के साथ ही पूरे प्रदेश में अधिवक्ता हड़ताल कर जमकर नारेबाजी कर रहे है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न को लेकर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आव्हान पर सोमवार को जिला वाराणसी के कचहरी और तहसील के वकीलों ने विरोध जताया. इस दौरान जमकर अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वाराणसी के साथ ही प्रदेश भर के अधिवक्ताओं ने सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर अपना विरोध जताया.
अधिवक्ताओं की मांग है की हापुड़ के जिम्मेदार जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को हटाया जाए, इसके साथ ही वकीलों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर उनके विरुद्ध मुकदमें पंजीकृत कराए जाए. इसके साथ ही प्रदेश भर में अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमें वापस लिए जाए.
यूपी बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पत्रक एसीएम द्वितीय अशोक कुमार को सौंपा. चेताया की यदि हमारी मांगों को सरकार पूरी नहीं करती है हम बुधवार तक हड़ताल पर जाएंगे. इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और जिला प्रशासन की होगी. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जी ने जांच समिति बनाई है, जिसमें आईजी, डीआईजी है.हम सबको उम्मीद है की उससे न्याय नहीं मिलेगा, हमारी कमेटी अलग बनाई जाए. मंगलवार को हम मुख्य सचिव का पुतला जलाएंगे. छह तारीख को बैठक में हम आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.