विहिसे को मिला किन्नर महामंडलेश्वर हेमांगी सखी का साथ, 8 अगस्त के कार्यक्रम का करेंगी अध्यक्षता...
विश्व हिंदू सेना प्रमुख अरुण पाठक को पशुपतिनाथ अखाड़े के किन्नर महामंडलेश्वर हेमांगी सखी का साथ मिल गया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। विश्व हिंदू सेना प्रमुख अरुण पाठक ने इस वर्ष 8 अगस्त को काशी विशेश्वर के जलाभिषेक और मां श्रृंगार गौरी के दर्शन का एलान कर दिया है. इस कार्यक्रम में सुभाषचंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी को मुख्य अतिथि बनाया है तो वहीं, पशुपतिनाथ अखाड़े के किन्नर महामंडलेश्वर हेमांगी सखी का भी साथ विहिसे प्रमुख को मिल गया है, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन उनसे करवाएगा. इसकी जानकारी अरुण पाठक ने प्रेस नोट जारी कर दिया है.
यूपी के विभिन्न जनपदों से पहुंचेंगे लोग
व्हाट्सअप कॉल पर बातचीत के दौरान अरुण पाठक ने कहा की पिछले 3 दशकों से लगातार हम मां श्रृंगार गौरी के नित्य दर्शन हेतु संघर्ष कर रहे है. इस दौरान कई बार रक्ताभिषेक और कई बार गिरफ्तारी दी गई. यह संघर्ष कभी रुका नहीं और इस बार 8 अगस्त श्रावण मास के आखिरी सोमवार को यूपी के विभिन्न जनपदों से भारी संख्या में जनता अस्सी घाट पहुंचेगी. विश्व हिंदू सेना अस्सी घाट से जल लेकर बाबा के दरबार में जाएगी और अभिषेक करेगी. इस कार्यक्रम में भारत के कई संत-महात्मा शामिल होंगे.
विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक द्वारा यह जानकारी दी गई कि पशुपतिनाथ अखाड़े की किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी इस संपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी.
संबंधित खबर: विश्व हिंदू सेना ने तेज की 8 अगस्त की तैयारी, राजश्री चौधरी से मुलाकात कर काशी आने का दिया न्यौता...