राजकीय बाल सुधार गृह रामनगर से फरार हुए दो बालक, पुलिस तलाश में जुटी...

रामनगर स्थित राजकीय बाल सुधार गृह से दो बालक फरार हो गए है. प्रभारी अधीक्षक ने इस प्रकरण में गुमशुदगी दर्ज करवाने के साथ ही लापरवाही बरतने वाले दो कर्मचारियों के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है.

राजकीय बाल सुधार गृह रामनगर से फरार हुए दो बालक, पुलिस तलाश में जुटी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। एक बार फिर राजकीय बाल सुधार गृह रामनगर के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है. राजकीय बाल सुधार गृह रामनगर में आवासित दो बालक फरार हो गए है. प्रभारी अधीक्षक अशोक कुमार ने इसके संबंध में गुमशुदगी रामनगर थाने में दर्ज करवाने के साथ ही लापरवाह दो कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है. 

प्रभारी अधीक्षक ने बताया की राजकीय बाल सुधार गृह रामनगर में जिला जमुई विहार से इसी वर्ष 22 अप्रैल को 12 वर्षीय बालक और थाना खहड़ा जनपद कुशीनगर के 14 वर्षीय बालक 29 मार्च से आवासित थे. प्रभारी अधीक्षक ने बताया की संस्था के कर्मचारी रामलाल कन्नौजिया ने दो मई को फोन कर जानकारी दी की संस्था में आवासित दो बालक नहीं मिल रहे है. सूचना के बाद बालको को भवन के सभी कमरो एवं परिसर से बाहर सभी सार्वजनिक स्थानों टैक्सी स्टैण्ड, बस स्टैण्ड, रेलवे
स्टेशन, घाटो पर काफी तलाश किया गया किन्तु दोनो बालक नहीं मिले.

संस्था में बालकों की देख-रेख में तैनात कर्मचारी सोनू प्रजापति व संजीव राव के अतिरिक्त बजरंगी पाल होमगार्ड, रविकुमार रसोईया व संतोष कुमार रावत सफाई कर्मी तैनात थे. लेकिन दोनो बालक सोनू प्रजापति और संजीव राव की अभिरक्षा में थे. प्रभारी अधीक्षक ने बालकों के लापता होने पर गुमशुदगी दर्ज करने के साथ ही सोनू प्रजापति और संजीव राव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है.