ATM कार्ड बदलकर पैसे गायब करने वाले दो गिरफ्तार, DCP ने पुलिस टीम को किया इनाम की घोषणा...

एटीएम के आसपास भ्रामक बातो में उलझाकर जनता के एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकालने वाले दो अभियुक्तों को चितईपुर पुलिस ने मालवीय नगर सुसुवाही खाली मैदान के मोड़ के पास गिरफ्तार किया है.

ATM कार्ड बदलकर पैसे गायब करने वाले दो गिरफ्तार, DCP ने पुलिस टीम को किया इनाम की घोषणा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। एटीएम के आसपास भ्रामक बातो में उलझाकर जनता के एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकालने वाले दो अभियुक्तों को चितईपुर पुलिस ने मालवीय नगर सुसुवाही खाली मैदान के मोड़ के पास गिरफ्तार किया है. डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने गुरुवार कोअपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान महताब अहमद उर्फ बबलू कुरैशी और फैज आलम को गिरफ्तार कर इनके पास से ₹85 हजार 460 रूपये व 4 ए.टी.एम कार्ड बरामद हुआ है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹10 हजार से पुरस्कृत किया गया है.

डीसीपी काशी जोन ने बताया की 11 जुलाई को भरत चौधरी निवासी  वैजनाथ धाम कालोनी लठीया थाना रोहनिया ने चितईपुर पुलिस को  लिखित तहरीर दी की मुझसे भ्रामक बाते करते हुए अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ठगी कर धोखेबाजी द्वारा खुद का एटीएम बदलकर ₹ 1 लाख खाते से निकाल लिया है. जिसके बाद थानाध्यक्ष चितईपुर बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने महताब अहमद उर्फ बबलू कुरैशी निवासी मकबूल आलम मार्ग खजुरी  पक्की बाजार थाना लालपुर पाण्डेयपुर और फैज आलम निवासी चांदी मार्केट दुलहीपुर थाना मुगलसराय जनपद -चंदौली को गिरफ्तार किया है. 

टीम में यह रहे शामिल

एसओ चितईपुर बृजेश मिश्रा के अलावा चितईपुर चौकी प्रभारी प्रदीप यादव, दरोगा अंकित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान, कांस्टेबल  नीरज मौर्या कांस्टेबल सूरज सिंह, कांस्टेबल शिवचन्द बिन्द कांस्टेबल किशोर के अलावा विशेष सहयोग में दरोगा दुर्गेश सरोज कमाण्ड सेन्टर प्रभारी रहे.