आभूषण देखने के बहाने शोरूम से चेन चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, इस शातिर अंदाज से बदल देते थे चेन...
सिगरा के आभूषण शोरूम से आभूषण देखने के बहाने सोने की चेन चोरी करने वाली एक महिला और एक पुरुष को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा के आभूषण शोरूम से आभूषण देखने के बहाने सोने की चेन चोरी करने वाली एक महिला और एक पुरुष को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है. इसका खुलासा शनिवार को सिगरा थाने में आयोजित प्रेसवार्ता कर डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम, एसीपी चेतगंज नीतू (IPS) ने की. डीसीपी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹25 हजार के इनाम देने की घोषणा की.
डीसीपी काशी जोन ने बताया कि सिगरा पुलिस टीम ने सूरत बिहार मुबारकपुर दबास थाना प्रेमनगर जनपद रोहिणी दिल्ली निवासी महिला निशा त्यागी और सोनू राजपुत को उनके घर से ही गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने ₹2 लाख 5 हजार नगद और कही और चोरी की गई चेन बरामद की गई है. बताया कि महिला निशा त्यागी के ऊपर पहले से थाना प्रेमनगर (रोहिणी दिल्ली), थाना सिविल लाइन (प्रयागराज), थाना तुकोगंज (इंदौर अर्बन) के अलावा सिगरा (वाराणसी ) में दर्ज है.
स्टॉक मिलाते समय पकड़ी गई चोरी
आभूषण शोरूम के मैनेजर शुभम केशरी ने बताया कि पिछले वर्ष 27 दिसंबर को उनके शोरूम में एक महिला और पुरुष आए. जिन्हे उनके यहां के बिक्री कर्मचारी प्रभाकर मिश्रा ने एक ट्रे में चेन दिखा रहे थे. जब बिक्री कर्मचारी कुछ अन्य डिजाइनों की खोज कर रहे थे, तो महिला और व्यक्ति ने डिजाइन को सत्यापित करने के बहाने, डिस्प्ले ट्रे से एक चेन उठाया था और चतुराई से उस सोने की चेन को बदल दिया. चोरी गई चेन का वजन 36.058 ग्राम था, जबकि 4.150 ग्राम का चेन ट्रे में रख दिया. महीने के अंतिम में जब 1 जनवरी को बिक्री कर्मचारी शांतनु कुमार तिवारी महीने के अंत स्टक ऑडिट कर रहे थे तो उन्होंने उत्पाद टैग में एक बेमेल देखा. जांच में पता चला कि महिला ने चेन बदल दिया है.
गिरफ्तार महिला निशा त्यागी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि भूले उर्फ अब्बास उसके साथ शोरूम में गया था. जबकि गिरफ्तार आरोपी सोनू राजपूत शोरूम के बाहर रेकी कर रहा था. डीसीपी ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तार के लिए टीम दबिश दे रही है. जल्द वह भी गिरफ्त में होगा. उन्होंने कहा की सोनू राजपूत के भी आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक सिगरा राजू सिंह, सोनिया चौकी प्रभारी रणजीत कुमार श्रीवास्तव, सर्विलांस सेल के हेड कांस्टेबल संतोष यादव, सिगरा थाने के कांस्टेबल अनूप कुमार कुशवाहा, मृत्युंजय सिंह, दीपक कुमार गुप्ता, अमित यादव के अलावा महिला सिपाही पूजा शुक्ला शामिल रही.