बुजुर्ग महिला के गले से चेन स्नेचिंग वाले तीन गिरफ्तार, कर्ज और पैसे की कमी की वजह से की थी लूट...

प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी (लालपुर-पांडेयपुर) से बुजुर्ग महिला के गले से चेन स्नेचिंग करने वाले दो युवकों और और उनके एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बुजुर्ग महिला के गले से चेन स्नेचिंग वाले तीन गिरफ्तार, कर्ज और पैसे की कमी की वजह से की थी लूट...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी (लालपुर-पांडेयपुर) से बुजुर्ग महिला के गले से चेन स्नेचिंग करने वाले दो युवकों और और उनके एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एडीसीपी वरुणा जोन मनीष शांडिल्य ने इसका खुलासा थाने पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस करके किया. पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपियों के पास से लूटी गयी चेन, घटना में प्रयुक्त गाड़ी मोपेड, दो ट्रेन की टिकट व नगदी बरामद किया है.

एडीसीपी ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुचित कुमार उर्फ गब्बर निवासी ग्राम बीरभानपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर, खुर्शीद अंसारी पुत्र अब्दुल बहाव अंसारी निवासी ग्राम दलाल टोला थाना केराकत जनपद जौनपुर और राजेश कुमार उर्फ राजू निवासी बलुआ थाना चन्दवक जनपद जौनपुर के रूप में हुई है. पूछताछ में सुचित कुमार उर्फ गब्बर ने बताया कि वह और उसका दोस्त खुर्शीद अंसारी दोनो एक साथ काम करते है. हम लोगो के पास कर्ज और पैसो की कमी थी जिस कारण हम दोनो ने मिलकर चेन लूट कर पैसा कमाने का षडयन्त्र बनाया. 

चेन को पटना में बेचने की थी योजना

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया की हम दोनों मोपेड की गाड़ी लेकर जब पाण्डेयपुर चौराहे की तरफ जा रहे थे कि रास्ते मे एक बुजुर्ग महिला गले मे सोने की चेन पहने दिखाई दी जिस पर हम दोनो ने अपनी लूट की पूर्व की बनाई गयी योजना के तहत उसका पीछा और जब महिला वापस गली मे कुछ दूर अन्दर गयी जहां पर लोगो का आवागमन कम था एकान्त देखकर योजना के तहत मेरे साथी खुर्शीद अंसारी ने मेरे टीवीएस एक्सेल वाहन से उतर कर उस महिला का पीछा किया और पीछे से गले की चेन झटका देते हुए लूट लिया. जिसके बाद खुर्शीद को अपनी गाडी पर बैठाकर शहर की गलियो के रास्ते भागते हुए अपने काम वाले स्थान लक्सा ले गया, जहां पर राजेश कुमार उर्फ राजू मिला. वहाँ चेन को बेचने की योजना बनायी गई. योजना के तहत खुर्शीद और राजेश उर्फ राजू चेन बेचने के लिए ट्रेन से पटना जाने के लिए मुंगलसराय जाने के लिए कैंट पहुंचे जहां से पुलिस दबोच लिया.