फेसबुक लाइव आकर युवक ने पत्नी से मांगी माफी, पिता को दी न रोने की सलाह और झूल गया फंदे पर...

प्रसिद्ध समाजसेवी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. लेनिन रघुवंशी के छोटे भाई कणाद रघुवंशी (32) ने मंगलवार रात अपने पुस्तैनी मकान धरहरा (चौबेपुर) फेसबुक लाइव होकर दुपट्टे के सहारे फंदा बनाकर पंखे के सहारे झूल गया.

फेसबुक लाइव आकर युवक ने पत्नी से मांगी माफी, पिता को दी न रोने की सलाह और झूल गया फंदे पर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रसिद्ध समाजसेवी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. लेनिन रघुवंशी के छोटे भाई कणाद रघुवंशी (32) ने मंगलवार रात अपने पुस्तैनी मकान धरहरा (चौबेपुर) फेसबुक लाइव होकर दुपट्टे के सहारे फंदा बनाकर पंखे के सहारे झूल गया. घटना से पूरा परिवार हदप्रद है. आत्महत्या से पहले कणाद ने अपनी पत्नी से माफी मांगते हुए पिता को न रोने की सलाह दे रहा है. परिजनों की सूचना पर चौबेपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

जानकारी के अनुसार कणाद नशे का आदी था और पिछले वर्ष प्रेम विवाह किया था. इधर बीच कणाद पुस्तैनी जमीन और मकान में अपना हिस्सा मांग रहा था, जिस पर पिता जी के रहते बटवारे का सभी ने विरोध किया था. उसमें सुधार लाने के लिए परिजनों ने उसे पुस्तैनी मकान धरहरा में रखा गया था.

घटना के समय कणाद की पत्नी किसी काम से मंगलवार रात पांडेयपुर दौलतपुर स्थित मकान पर आई थी. रात लगभग साढ़े 10 बजे कणाद फेसबुक पर लाइव आया. करीब एक मिनट तक बोलने के बाद लाइव होकर ही दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक गया. कणाद पांच भाइयों में सबसे छोटा था. छह माह पहले उसकी मां का निधन हो गया था.