तस्करों से मुक्त कराए गए ऊंटों की कस्टडी लेने रामनगर थाने पहुंचे गौ ज्ञान फाउंडेशन के लोग...

तस्करों से मुक्त कराए गए ऊंटों की कस्टडी लेने गौ ज्ञान फाउंडेशन के लोग शुक्रवार को रामनगर थाने पहुंचे।

तस्करों से मुक्त कराए गए ऊंटों की कस्टडी लेने रामनगर थाने पहुंचे गौ ज्ञान फाउंडेशन के लोग...

वाराणसी,भदैनी मिरर। तस्करों से मुक्त कराए गए ऊंटों की कस्टडी लेने गौ ज्ञान फाउंडेशन के लोग शुक्रवार को रामनगर थाने पहुंचे। इस दौरान फाउंडेशन को सदस्या स्वाति बलानी ने बताया की 7 जुलाई को एसीजेएम की कोर्ट से ऊंटों की कस्टडी गौ ज्ञान फाउंडेशन को देने का आदेश आने के बावजूद अब तक ऊंटों की कस्टडी फाउंडेशन को नहीं दी गई है।

जबकि कोर्ट द्वारा ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था डीएम को करने के लिए आदेश दिया गया था डीएम द्वारा फंड न होने पर मना करने के बाद  ट्रांपोर्टेशन की व्यवस्था भी संस्था द्वारा कर ली गई है और हमारे साथ लखनऊ की भी एक संस्था इसकी जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार है। इसके बाद भी पिछले एक माह से हमे सिर्फ परेशान किया जा रहा है।

आज हम इसी मामले में लिए थाने पर बात करने के लिए आए हैं लेकिन पुलिस भी बात करने के लिए नहीं तैयार है। हमारी मांग है की कोर्ट के आदेशानुसार ऊंटों की कस्टडी हमें दी जाय और प्रशासन द्वारा आदेश की फॉर्मेलिटी पूर्ण की जाय ताकि ऊंटों को सुरक्षित सिरोही पहुंचाया जा सके।