फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट को बदमाशों ने मारी गोली, चल रहा इलाज, पुलिस टीम गठित...

ऑफिस से घर लौट रहे फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट को नकाबपोश दो बदमाशों ने गोली मार दी. गोली एजेंट के पीठ में लगी है. पुलिस जांच शुरू कर दी है.

फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट को बदमाशों ने मारी गोली, चल रहा इलाज, पुलिस टीम गठित...
बदमाशों की गोली से घायल युवक बृजेश यादव

वाराणसी, भदैनी मिरर। चोलापुर के अमौलिया गांव में एक फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट का काम कर रहे युवक को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से घायल युवक ने परिजनों को सूचना दी. जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने में हड़कंप मच गया, मौके पर डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार भी पहुंचे.

जानकारी के अनुसार अमौलिया निवासी छोटेलाल यादव के पुत्र बृजेश यादव (26) सिगरा स्थित एक फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट है. वहीं उनका बड़ा भाई संतोष यादव भारतीय सेना का जवान है. बृजेश के मुताबिक रोज की भांति वह गुरुवार को भी काम करके घर लौट रहे थे, वह अपने गांव से पहले बाइक रोककर शौच किया और जैसे ही बाइक के पास पहुंचे घात लगाए नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया.

बदमाशों की गोली बृजेश की पीठ पर लगी और वह बाइक छोड़कर गांव की ओर भागा और परिजनों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन मौके पर पहुंचे. बृजेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

वहीं, मौके पर पहुंचे डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया की एसीपी और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीमें गठित कर दी गई है, साक्ष्य संकलन और घटना में शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा.