Video: सीवर समस्या की शिकायतों का विभाग नहीं ले रहा सुधि, बंधक बनाए गए पार्षद पति...
पिछले आठ दिनों से सीवर समस्या को लेकर जनता की शिकायत पर खोजवां पार्षद गीता सेठ की बातों को ही विभाग सुन नहीं रहा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पिछले आठ दिनों से सीवर समस्या को लेकर जनता की शिकायत पर खोजवां पार्षद गीता सेठ की बातों को ही विभाग सुन नहीं रहा है. गंदा पानी बहने से स्थानीय जनता आक्रोशित है. बच्चों को डेंगू और डायरिया की शिकायत हो रही है. जिससे परेशान होकर रविवार को पार्षद पति अशोक सेठ को जनता ने बंधक बना लिया.
स्थानीय सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि सीवर समस्या की शिकायत ऑनलाइन पोर्टल पर भी दर्ज करवाई गई है. उसके आलावा विभागों में भी शिकायत की गई. जब जल निगम के अफसर आयेंगे तो नगर निगम का काम बताकर पल्ला झाड़ेंगे, नगर निगम के अफसर गंगा प्रदूषण की बात कहकर चले जायेंगे. गंगा प्रदूषण फंड न होने की बात कहता है, ऐसे में स्थानीय जनता गंदा पानी से गुजरने को मजबूर है, बच्चे बीमार पड़ रहे है.
पार्षद पति अशोक सेठ ने बताया कि हम जल संस्थान के लोगों द्वारा सफाई करवा रहे है, लेकिन उचित सफाई जल निगम द्वारा होना है. पार्षद पति ने माना की स्थानीय दुकानदारों और जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह शाम सीवर का जलजमाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत जल निगम और गंगा प्रदूषण विभाग को दी है, क्षेत्रीय विधायक को भी समस्या बताई है. अभी तक कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.