चकिया- कुएं में मिला लापता हुए युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर गांव स्थित राम जानकी मंदिर परिसर के कुएं में संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय एक युवक का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।

चकिया- कुएं में मिला लापता हुए युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

चकिया- कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर गांव स्थित राम जानकी मंदिर परिसर के कुएं में संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय एक युवक का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। और ग्रामीणों की मदद से शव को कुवैत से बाहर निकाला गया। युवक के शरीर पर गहरे चोट के निशान पाए गए। जहां पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी। जिसके बाद सब को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक चकिया कोतवाली क्षेत्र के गरला गांव निवासी राजकुमार का पुत्र सुनील कुमार पिछले 8 अक्टूबर को अपने घर से क्षेत्र के गांधीनगर स्थित श्रृंगार गौरी मंदिर पर हो रहे कार्यक्रम की बात कह कर अपने घर से निकला था। लेकिन वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की। इसके बाद चकिया कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए लापता होने की जानकारी दी। सोमवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के‌ सैदूपुर स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में स्थित कुएं में सुनील का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को कुएं से बाहर निकलवाया तो युवक के शरीर पर गहरी चोट के निशान पाए गए। इसके बाद युवक की पहचान होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में लाया। जहां अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया वहीं युवक के शरीर पर चोट के निशान देखने के बाद परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में लिखित तहरीर दी। इसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही आपको बताते चलें कि मृतक युवक की बाइक 2 दिन पहले क्षेत्र के लतीफ शाह स्थित बांध में पायी गई थी। जो कि मछुआरों द्वारा मछली पकड़ने के लिए डाले गए जाल में फंस कर बाहर निकली। जिस को कोतवाली पुलिस ने कब्जे में लिया था

इस संबंध में एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव कुएं में पाया गया है युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय