BJP नेता से बदसलूकी के आरोप में थानेदार सहित दो SI सस्पेंड: नेताओं ने जमकर की नारेबाजी, CP ने सूरज तिवारी को बनाया थानाध्यक्ष लक्सा...

लक्सा थानाध्यक्ष रहे अमित शाहू और दरोगा विनीत कुमार गौतम को भाजपा नेता से बदसलूकी करना भारी पड़ गया है. आरोप है की भाजपा नेता द्वारा अपना परिचय देने के बाबजूद भी बदसलूकी और मारपीट की गई. दोनों को पुलिस कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया है.

BJP नेता से बदसलूकी के आरोप में थानेदार सहित दो SI सस्पेंड: नेताओं ने जमकर की नारेबाजी, CP ने सूरज तिवारी को बनाया थानाध्यक्ष लक्सा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लक्सा थानाध्यक्ष रहे अमित शाहू को भाजपा नेता से बदसलूकी करना भारी पड़ गया है. आरोप है की भाजपा नेता द्वारा अपना परिचय देने के बाबजूद भी बदसलूकी और मारपीट की गई. जिसकी जानकारी मिलते ही भारी संख्या में नेता और कार्यकर्ता लक्सा थाने पर इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन और नारेबाजी करने वाले भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि लक्सा थाना प्रभारी अनिल कुमार साहू ने भाजपा महामना मंडल के अध्यक्ष जनार्दन ओझा के साथ बदसलूकी और हाथापाई की. जबकि, जनार्दन ओझा ने अपना परिचय लक्सा थाना प्रभारी को दिया था.

जाना था डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में

भाजपा के महामना मंडल अध्यक्ष जनार्दन ओझा के अनुसार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम था. उसी कार्यक्रम में उन्हें भी जाना था. लक्सा थाना प्रभारी ने वाहनों को रोक रखा था. उन्होंने लक्सा थाना प्रभारी को अपना परिचय बताया और फिर एसीपी भेलूपुर से बात भी कराई. इसके बावजूद लक्सा थाना प्रभारी ने उनके साथ बदसलूकी और हाथापाई की. उनका मोबाइल छीन कर लक्सा थाने में उन्हें बैठा दिया. उनके साथ मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी लक्सा थाना प्रभारी ने बदसलूकी की. उधर, जनार्दन ओझा के साथ बदसलूकी की सूचना पाकर डिप्टी सीएम के कार्यक्रम से वापस लौट रहे भाजपा कार्यकर्ता भी लक्सा थाने पहुंच गए और थानाध्यक्ष को सस्पेंड करने की मांग करने लगे. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने सस्पेंड कर दिया.

सूरज बने नए थानाध्यक्ष

दो घंटे तक लगातार पुलिस के आलाधिकारी भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को समझाने-बुझाने में लगे रहे, लेकिन उनकी एक ही मांग थी की जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक हम शांत नहीं होंगे. अंततः पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने थानाध्यक्ष दरोगा अमित शाहू और दरोगा विनीत कुमार गौतम को अनुशासनात्मक कार्रवाई में निलंबित करते हुए नाटी इमली चौकी प्रभारी रहे सूरज तिवारी को नया थानाध्यक्ष बनाया है. सूरज तिवारी नीट सॉल्वर गैंग, ईरानी गैंग सहित पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर कई महत्त्वपूर्ण गैंग के पर्दाफाश करने में अपना सहयोग दिया है. सूरज को इसी वर्ष 15 अगस्त पर केंद्रीय गृह मंत्री का 'मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन' अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.