दशाश्वमेध घाट पर किशोर की डूबने से मौत, केदारघाट पर डूबे व्यक्ति का मिला शव...

भेलूपुर के केदारघाट पर गंगा में डूबे व्यक्ति का सोमवार सुबह शव बरामद कर लिया गया.

दशाश्वमेध घाट पर किशोर की डूबने से मौत, केदारघाट पर डूबे व्यक्ति का मिला शव...

वाराणसी, भदैनी मिरर। दशाश्वमेध घाट पर किशोर की डूबने से सोमवार को मौत हो गई. जानकारी होने पर स्थानीय गोताखोर और जल पुलिस बचाने की कोशिश की लेकिन किशोर की मृत्यु हो चुकी थी. वहीं, भेलूपुर के केदारघाट पर गंगा में डूबे व्यक्ति का सोमवार सुबह शव बरामद कर लिया गया. पुलिस दोनो मामलों में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जाता है की बहरिया जनपद प्रयागराज निवासी गोरेलाल का पुत्र आदित्य यादव(15) रविवार रात अपने सात साथियों के साथ काशी घूमने आया था. भोर करीब तीन बजे साथियों के साथ स्नान करने लगा. इसी दौरान आदित्य गहरे पानी में चला गया. साथियों ने शोर मचाया तो स्थानीय गोताखोर पानी में कूदे. घंटों के मशक्कत के बाद आदित्य को खोजकर बाहर निकाले लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दिया है, जिसके बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

वहीं, केदार घाट (भेलूपुर) पर डब्लू साहनी (35) निवासी पीतांबरपुरा रविवार शाम 7 बजे शराब पीकर गंगा नदी में स्नान करने के लिए गए और डूब गए. सूचना पर स्थानीय नाविकों/ गोताखोरों की मदद से पुलिस ने तलाश करने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिले. डब्ल्यू साहनी को सोमवार सुबह करीब 7 बजे स्थानीय नाविकों, जल पुलिस की मदद से निकलवा गया. जिसकी मृत्यु हो गई. मृतक डब्लू सहनी को मिर्गी के दौरे भी आते थे, जिसका इलाज रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल लक्सा से चिकिसक राजू खन्ना से इलाज चल रहा था.