पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों ने BHU परीक्षा नियंत्रण कार्यालय पर दिया धरना, यह है उनकी मांगे...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित परीक्षा नियंत्रण कार्यालय में पांच सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का धरना शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित परीक्षा नियंत्रण कार्यालय में पांच सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का धरना शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। बीएचयू में शोध में प्रवेश को लेकर छात्रों ने परीक्षा नियंता कार्यालय पहुंचकर पांच सूत्रीय मांग को धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया।
याद होगा, छात्र इससे पहले भी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए थे परंतु परीक्षा नियंता के आश्वासन के बाद छात्र मान गये थे। इसके बावजूद अपनी मांगों को पूरा नहीं होते देख छात्र पुनः धरने पर बैठ गए हैं। छात्रों ने पिछले साल के दाखिले की प्रक्रिया को पूरा कराने की मांग की। छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालयों में नए सत्र में दाखिले के लिए आवेदन मांगे जाने लगे हैं, लेकिन अब तक पिछले साल के प्रवेश नहीं हो पाए हैं।
आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश में दाखिला पूरा नहीं हुआ है छात्रों ने कहा कि सभी विभागों के रिक्त सीटों की सूची जारी की जाए और उन खाली सीटों पर दाखिला लिया जाये। धरने पर बैठे छात्रों ने विभागों में खाली पड़ी सीटों को शोध प्रवेश की बुलेटिन में जोड़ने, रेट एक्जम्टेड कटेगरी के प्रोपोजल एग्जाम का रिजल्ट घोषित करने एवं शीघ्र नामांकन प्रक्रिया पूरी करने को कहा।
BHU छात्रों की प्रमुख मांग
• टेस्ट B में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियो का प्राप्तांक सहित परिणाम शीघ्र घोषित किया जाए तथा प्राप्तांक को चुनौती देने का विकल्प दिया जाए.
• सबंधित सभी विभागो से रिक्त सीटो की पुनः सूची मंगवाकर exempted catagory में इसी सत्र में रिक्त सीटो पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाए.
• विश्वविद्यालय से सबंधित सभी कॉलेज की रिक्त सीटो की सूची मंगाकर शोध प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया जाए.
• allied विषयो में सीटो को लेकर शोध प्रक्रिया मे विश्वविद्यालय अपना पक्ष संशोधित/स्पष्ट करे.
• phd प्रवेश में एक वर्ष में दो सत्र को लागू किया जाए.