सर सुंदरलाल चिकित्सालय में दवाओं की खरीद में घपलेबाजी के विरोध में छात्रों का धरना, गड़बड़ियों के जांच की मांग

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) और सर सुंदरलाल चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और दवाओं की खरीद में घपलेबाजी के विरोध में मंगलवार को विश्वविद्यालय के कई छात्रों ने सेन्ट्रल ऑफिस पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया

सर सुंदरलाल चिकित्सालय में दवाओं की खरीद में घपलेबाजी के विरोध में छात्रों का धरना, गड़बड़ियों के जांच की मांग

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) और सर सुंदरलाल चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और दवाओं की खरीद में घपलेबाजी के विरोध में मंगलवार को विश्वविद्यालय के कई छात्रों ने सेन्ट्रल ऑफिस पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. छात्रों का उद्देश्य कुलसचिव को ज्ञापन सौंपना था, लेकिन उनकी अनुपस्थिति के कारण प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए. इस स्थिति में चीफ प्रॉक्टर को आकर छात्रों से ज्ञापन लेना पड़ा. इस दौरान छात्रों और सुरक्षा कर्मियों के बीच तीखी बहस भी हुई.

छात्र नेता देव पांडेय ने कहा कि कुलसचिव को विश्वविद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार की जानकारी राष्ट्रपति और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति तक पहुंचानी चाहिए. उन्होंने सर सुंदरलाल चिकित्सालय को "लूट का अड्डा" बताते हुए मांग की कि इस घोटाले की निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराई जाए. देव पांडेय ने कहा कि इसमें शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उनकी सेवाएं समाप्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए.

छात्र नेता प्रिंस मिश्रा ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं, तो वे एक बड़े जन आंदोलन की शुरुआत करेंगे, जिसमें उन्हें काशीवासियों का पूरा समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय की पवित्र धरती पर हो रहे इन अनैतिक कार्यों से काशीवासी भी आक्रोशित और दुखी हैं.

इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों छात्र शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से देव पांडेय, प्रिंस मिश्रा, रिशु उपाध्याय, श्रेयश, सूर्यांश, शिवम, प्रवीण शुक्ला, अप्पू, राजेश यादव, भानु यादव, प्रदीप कुमार, और दिव्यांशु सिंह मौजूद थे.