सपा कार्यकर्ताओं का नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, शहर में बदहाल स्थिति का आरोप लगाकर सौंपा ज्ञापन

समाजवादी पार्टी (सपा) युवजन सभा के प्रदेश सचिव समन यादव के नेतृत्व में बुधवार को नगर निगम की लापरवाही और शहर की दयनीय स्थिति के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया

सपा कार्यकर्ताओं का नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, शहर में बदहाल स्थिति का आरोप लगाकर सौंपा ज्ञापन

वाराणसी, भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी (सपा) युवजन सभा के प्रदेश सचिव समन यादव के नेतृत्व में बुधवार को नगर निगम की लापरवाही और शहर की दयनीय स्थिति के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया. यह प्रदर्शन सिगरा स्थित पेट्रोल पंप से शुरू हुआ और नगर निगम कार्यालय तक पहुंचा, जहां सपा कार्यकर्ताओं ने अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.

समन यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. गलियों में सीवर का पानी बह रहा है, सड़कों की मरम्मत का कोई काम नहीं हो रहा है, और खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स की देखरेख की कोई योजना नहीं बनाई जा रही है। उन्होंने भाजपा विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा, "विधायक केवल दिखावा कर रहे हैं, गलियों में झाड़ू लगाकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं, जबकि असली काम करने वालों को नजरअंदाज किया जा रहा है.

सपा कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के अधिकारियों की निष्क्रियता पर गहरा असंतोष व्यक्त किया और "भाजपा विधायक कर रहे सफाई, पर स्ट्रीट लाइट की सुध नहीं आई" और "नगर निगम के अधिकारी मौज में, गलियों की हालत बदतर" जैसे नारे लगाए.

Aस विरोध प्रदर्शन में सपा के पार्षद भैया लाल यादव, अभिषेक यादव, आयुष यादव, कलाम कुरैशी, प्रियांशु गुप्ता, अर्शे आजम, अजहर अली, और जन्नत अख्तर समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सपा ने चेतावनी दी कि अगर नगर निगम ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया, तो एक बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी.