शिवालयों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था, CP ने श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर का निरीक्षण, श्रद्धालुओं से लिया फीडबैक...

श्री काशी विश्वनाथ धाम के बड़ा होने से सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है, सिविल पुलिस के अलावा पीएसी, सीआरपीएफ और कमांडो को सुरक्षा में तैनात किया गया है. सावन के पहले सोमवार को छह लाख लोगों के दर्शन का अनुमान है, ऐसे में दोपहर 12 बजे तक लगभग 3 लाख लोगों ने बाबा का दर्शन-पूजन किया है।

शिवालयों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था, CP ने श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर का निरीक्षण, श्रद्धालुओं से लिया फीडबैक...

वाराणसी,भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सहित सभी देवालयों में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. श्री काशी विश्वनाथ धाम के बड़ा होने से सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है, सिविल पुलिस के अलावा पीएसी, सीआरपीएफ और कमांडो को सुरक्षा में तैनात किया गया है. सावन के पहले सोमवार को छह लाख लोगों के दर्शन का अनुमान है, ऐसे में दोपहर 12 बजे तक लगभग 3 लाख लोगों ने बाबा का दर्शन-पूजन किया है।

CP ने लिया श्रद्धालुओं से फीडबैक

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश खुद सुरक्षा और व्यवस्था का निरीक्षण करने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान सीपी ने दर्शन के लिए कतारबद्ध श्रद्धालुओं ने बातचीत की. पूछा की किसी पुलिसकर्मी ने कोई बत्तमीजी तो नहीं की? किसी प्रकार की कोई असुविधा का तो सामना नहीं करना पड़ रहा है? इस दौरान संतोषजनक जवाब मिलने के बाद हर -हर महादेव का सीपी ने उद्घोष भी किया. उन्होंने फिर मंदिर के सभी प्रवेश द्वार की सुरक्षा व्यवस्था की देखा. उन्होंने दक्षिण भारत से आए श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए कहा की द्विभाषीय जानकारों की मदद से उनके भी फीडबैक लिए जाए. उन्होंने उसके बाद कंट्रोल रूम पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे की मदद से मंदिर के सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रहे जवानों को मॉनिटरिंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया.