गौरीकेदारेश्वर मंदिर के समीप साफ - सफाई करने वाले व्यक्ति के गले पर ब्लेड से हमला, BHU ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज...
भेलूपुर के अस्सी चौकी अंतर्गत गौरीकेदारेश्वर मंदिर के समीप शुक्रवार की दोपहर अज्ञात व्यक्ति द्वारा साफ सफाई करने वाले रामजी (65) व्यक्ति के गले पर ब्लेड से हमला कर दिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के अस्सी चौकी अंतर्गत गौरीकेदारेश्वर मंदिर के समीप शुक्रवार की दोपहर अज्ञात व्यक्ति द्वारा साफ सफाई करने वाले रामजी (65) व्यक्ति के गले पर ब्लेड से हमला कर दिया. घटना के बाद रामजी की चीख पुकार सुनकर पास में रहने वाले मंदिर के बटुक और भिक्षा मांगने वाले लोग इकट्ठा हो गए. देखते ही देखते वहां भारी मात्रा में खून निकलने लगा. इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दुबे ने बताया की रामजी काफी वर्षों से अकेले मंदिर के बगल में बने गलियारे में रहता है. वह मंदिर की साफ सफाई कर दिया करता है और श्रद्धालुओं या मंदिर से जो कुछ मिलता है उसे खाकर अपना जीवन यापन करता है. लड़ाई किस कारण से किससे हुई है यह कोई बता नहीं पा रहा है. टीम गठित कर दी गई है, सीसीटीवी फुटेज में एक अधेड़ दिखाई दिया है, हुलिया के हिसाब से उसकी तलाश करवाई जा रही है. घायल रामजी जी बीएचयू ट्रामा सेंटर भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज चल रहा है.चिकित्सकों के मुताबिक घायल की स्थिति सामान्य है. वह खतरे से बाहर है.