अग्निवीर सेना भर्ती में असफल अभ्यर्थियों को ठगने वाले गैंग के सरगना को STF ने किया गिरफ्तार, नेपाल का रहने वाला है आरोपी...

अग्निवीर सेना भर्ती परीक्षा में असफल अभ्यर्थियों को ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

अग्निवीर सेना भर्ती में असफल अभ्यर्थियों को ठगने वाले गैंग के सरगना को STF ने किया गिरफ्तार, नेपाल का रहने वाला है आरोपी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अग्निवीर सेना रैली भर्ती में असफल हुए अभ्यर्थियों को पास कराने के नाम पर पैसे की ठगी करने वाले गैंग के सरगना को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शहीद पार्क थाना कैण्ट से मंगलवार सुबह 11 बजे गिरफ्तार किया है. मुखबीर की सूचना पर एसटीएफ ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी की पहचान वेल नारायण मानन्धर निवासी क्याक्मी थाना बैदाम, जिला स्याजयस नेपाल के रुप में हुई है. एसटीएफ ने इसके पास से मोबाइल, आधार कार्ड, नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र, 17000 रुपए नेपाली करेन्सी, भारतीय करेन्सी ₹800 बरामद किए है.

मिलिट्री इन्टेलीजेन्स से मिल रही थी सूचना

एसटीएफ के अफसरों ने बताया की कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के वाराणसी एवं इसके आस-पास के जनपदों से अग्निवीर सेना में भर्ती कराने के नाम पर कुछ जालसाजों द्वारा बेरोजगार युवकों को ठगने की सूचना 'मिलिट्री इन्टेलीजेन्स’ (एम0आई०) वाराणसी से प्राप्त हुई थी. इस पर एसटीएफ की वाराणसी इकाई को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था. निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गई तो पता चला की 16 नवम्बर से 6 दिसंबर तक वाराणसी के सेना भर्ती सेण्टर 39 जीटीसी कैण्टोमेण्ट में अग्निवीर सेना भर्ती रैली सम्पन्न हुई, जिसमें कुछ जालसाजों ने असफल हुए अभ्यर्थियों को पास कराने का झांसा देकर 3-3 लाख रूपये ठगने की सूचना ‘मिलिट्री इन्टेलीजेन्स' (एम०आई०) ने दी.

सूचना के आधार पर आज एसटीएफ को पता चला की आर्मी में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का सरगना असफल अभ्यर्थियों को शहीद पार्क थाना कैण्ट वाराणसी में मेडिकल कराने के नाम पर बुलाया है. सूचना पर निरीक्षक अनिल सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ वाराणसी की टीम द्वारा मौके पर पहुॅचकर वहां मौजूद लड़कों से पूछताछ कर आरोपी वेल नारायण मानन्धर को गिरफ्तार कर ली. एसटीएफ ने आरोपी को थाना कैंट पुलिस को सौंप दिया है. जहां आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसटीएफ ने कहा है की आरोपी से पूछताछ कर गैंग के अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा कर कार्रवाई की जाएगी.