PM आगमन को लेकर एसपीजी ने सुरक्षा परखी, दर्शन-पूजन के बाद गंगा आरती में होंगे शामिल...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे है.

PM आगमन को लेकर एसपीजी ने सुरक्षा परखी, दर्शन-पूजन के बाद गंगा आरती में होंगे शामिल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे है. पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर है. शनिवार को एसपीजी के अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था परखी. पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियां देखी.

पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधा मेहंदीगंज (राजातालाब) कार्यक्रम स्थल जायेंगे. वहां किसानों को संबोधित कर भैरवनाथ स्थित काल भैरव मंदिर, श्री काशी विश्वनाथ दर्शन पूजन कर मां गंगा की दैनिक आरती में शामिल होंगे. गंगा सेवा निधि आरती स्थल पर सांस्कृतिक विभाग के अधिकारियों, पुलिस के अफसर एसएस चिनप्पा, एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के साथ काफी देर तक सुरक्षा के सभी बिंदुओं पर चर्चा की.

वहीं, अफसरों ने गंगा आरती में आने वाले पर्यटकों, भीड़ के साथ ही दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, शीतला घाट तक की सुरक्षा व्यवस्था को देखा. उधर पीएम के आगमन को लेकर पुलिस लाइन और बरेका में अस्थाई हेलीपैड बनाने का काम तेजी से शुरु हो गया है.