गौरा ग्राम के इंटरलॉकिंग रोड का रोहनिया विधायक ने शिलापट्ट का किया अनावरण...

आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा गौरा में इंटरलॉकिंग के कार्य के लिए बुधवार को रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने ब्राह्मण द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कर शिलापट्ट का अनावरण किया।

गौरा ग्राम के इंटरलॉकिंग रोड का रोहनिया विधायक ने शिलापट्ट का किया अनावरण...

वाराणसी,भदैनी मिरर। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा गौरा में इंटरलॉकिंग के कार्य के लिए बुधवार को रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने ब्राह्मण द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कर शिलापट्ट का अनावरण किया। बता दें कि पंचकोशी मार्ग स्थित प्राथमिक विद्यालय के बगल से हरिजन बस्ती तक ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड कार्यदायीं संस्था द्वारा 21.46 लाख की लागत से 525 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग मार्ग कार्य होना है। जिसके लिए आज विधयाक द्वारा भूमिपूजन किया गया है। 

इस दौरान अपना दल एस जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल,अंकित श्रीवास्तव, धीरज पटेल, आईटी सेल जिलाध्यक्ष गोविंद पटेल, विकास पटेल, संजीव सिंह, अनवर, राजकुमार वर्मा, अमित सिंह, प्रांजल सिंह, ओम उपाध्याय, रोहित सिंह, दिलीप पटेल,शोले सिंह, ओमप्रकाश सिंह, शीतला प्रसाद,विनोद पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।