व्हीलचेयर संचालकों संग पुलिस की बैठक में निर्धारित हुआ किराया, 73 व्हील चेयर कराते है चलने में असमर्थ श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन, जाने क्या है रेट...
देव दीपावली को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है. आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर गिरजाघर चौराहा और गोदौलिया चौराहा से संचालित होने वाली सभी व्हीलचेयर क़े चालकों की बैठक बुधवार को एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने दशाश्वमेध थाने में की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। देव दीपावली को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है. आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर गिरजाघर चौराहा और गोदौलिया चौराहा से संचालित होने वाली सभी व्हीलचेयर क़े चालकों की बैठक बुधवार को एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने दशाश्वमेध थाने में की. जिसमें आने वाले पर्व देवदीपावली, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर असहाय लोगों को आरती व दर्शन कराने हेतु अपनी व्हीलचेयर से साथ में ले जाते वक्त पूर्व से निर्धारित धनराशि लेने व उनसे अच्छा व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया गया. इस कार्य में कुल 73 व्हील चेयर हैं. सभी के व्यक्तिगत जानकारी को एसीपी दशाश्वमेध ने दर्ज रजिस्टर में दर्ज करवाया.
सभी खुद है व्हील चेयर के मालिक
एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया की काशी में कुछ लोग चलने में असमर्थ श्रद्धालुओं को व्हीलचेयर से दर्शन करवाते है. उनकी बैठक की गई तो सबसे अच्छी बात यह रही की सभी खुद के मालिक है. कुछ बिहार के रहने वाले है बाकी शेष वाराणसी के ही रहने वाले है. उन्होंने बताया की प्रयास किया जा रहा है की किसी स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा उन्हे ड्रेसकोड के लिए वस्त्र मुहैया करा दिया जाए ताकि एकरूपता रहे और श्रद्धालुओं को पहचानने और देखने में अच्छा लगे.
यह है रेट सूची
- गिरजाघर या गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट तक जाना, आरती देखना और वापस आना के लिए ₹400 शुल्क रखा गया है
- गिरजाघर या गोदौलिया चौराहे से श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करना और वापस आना का ₹300 देने होंगे.
- गिरजाघर या गोदौलिया चौराहे से काल भैरव का दर्शन जाना और आना ₹600 देंगे होंगे.