अरविंद केजरीवाल की गलत तरीके से गिरफ्तारी को लेकर वाराणसी में आप कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, लगाया स्वास्थ्य से लापरवाही का आरोप
तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गलत तरीके से गिरफ्तारी और उनके स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के आरोप में वाराणसी के आप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गलत तरीके से गिरफ्तारी और उनके स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के आरोप में वाराणसी के आप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी को अवैध घोषित किया जाए और उनके स्वास्थ्य के साथ इस तरह से लापरवाही ना की जाए.
विरोध प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि, केजरीवाल के स्वास्थ्य के साथ इस कदर खिलवाड़ किया जा रहा है कि उनका सुगर लेवल डाउन होकर 50 तक पहुंच गया है. उनके इलाज की व्यवस्था भी नहीं की जा रही है. उन्होंने आगे कहा किसी भी डिस्ट्रिक जेल में चले जाए वहां कोई भी कैदी बीमार होता है तो उसे हॅास्पिटल ले जाकर इलाज कराया जाता है, लेकिन सीएम केजरीवाल को हॅास्पिटल नहीं ले जाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी को अवैध घोषित करते हुए उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए. साथ ही उनका सही ढंग से इलाज कराया जाए.