बिजली संकट: बिजली-पानी के बगैर बिलबिला रहे लोग, चक्का जाम कर विद्युत आपूर्ति बहाल की कर रहे मांग...

सरकार और विद्युत कर्मचारियों के बीच की रार में जनता पिसती जा रही है. 72 घंटे के हड़ताल की घोषणा के बाद से ही विद्युत आपूर्ति कई फीडर में ठप्प है

बिजली संकट: बिजली-पानी के बगैर बिलबिला रहे लोग, चक्का जाम कर विद्युत आपूर्ति बहाल की कर रहे मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सरकार और विद्युत कर्मचारियों के बीच की रार में जनता पिसती जा रही है. 72 घंटे के हड़ताल की घोषणा के बाद से ही विद्युत आपूर्ति कई फीडर में ठप्प है. पहले कुछ घंटों तक जनता पुलिस और प्रशासन के आश्वासन पर विश्वास कर रही थी लेकिन अब उनके भी सब्र का बांध टूट गया है. जनता अब सड़क पर उतर गई है. जनता विद्युतकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रही है. उधर जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर के दावे में खोखले साबित हो रहे है.

आदमपुर में जनता ने किया चक्का जाम

 आदमपुर थाना क्षेत्र के भदऊ चुंगी स्थित भदऊ बीर बाबा मंदिर के सामने कैंट से मुगलसराय जाने वाले मार्ग पर चक्काजाम कर लोग धरना पर बैठ गए. सूचना पाकर यातायात व्यवस्था बहाल कराने पहुंची आदमपुर पुलिस के पसीने छूट गए. दो दिनों से बिजली और पानी की संकट झेल रही जनता के सब्र का बांध टूट गया है. जनता सड़कों पर उतरकर अपनी मांग मंगवाने पर अड़ी है.  वाराणसी में शनिवार शाम बारिश के बाद ज्यादातर इलाके में लोकल फाल्ट से बिजली गुल हो गई थी, जिसे धीरे-धीरे जिला प्रशासन ने दुरुस्त तो करवाया लेकिन सब स्टेशन से हुई फाल्ट को दुरुस्त करवाना मुश्किल हो गया है. जनता का कहना है की बिजली न आने से सबसे ज्यादा बीमार बुजुर्ग और बच्चे परेशान है. रात की नींद पूरी न होने से पूरा जनजीवन बेपटरी हो गया है. आदमपुर थानाध्यक्ष के आश्वासन पर जनता मानी और अपने घरों को वापस गई. उधर चांदमारी में भी जनता सड़क पर उतर गई. सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत करवाया.

भदैनी उपकेंद्र पहुंचकर जनता ने किया जाम

विद्युतकर्मियों के हड़ताल से उत्पन्न हुए बिजली संकट के बाद जनता का गुस्सा अब बिजली विभाग पर फूटने लगा है. शनिवार रात से ही भदैनी फीडर का विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से जनता रविवार सुबह ही भदैनी उपकेंद्र पहुंचकर बांस-बल्ली लगाकर लंका-गोदौलिया मार्ग अवरूद्ध कर दी. 

इस दौरान मौजूद सैकड़ों लोगों ने बिजली विभाग हाय-हाय के नारे लगाए. सूचना पर अस्सी चौकी प्रभारी तो पहुंचे लेकिन कोई खास असर नहीं हुआ. जनता की बस एक ही मांग है की बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल विद्युत आपूर्ति बहाल करवाई जाए.