PM आगमन को लेकर पुलिस कमिश्नर और DM ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, जाने क्या है कार्यक्रम...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 23 सितंबर को पहुंच रहे है. पीएम कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 सितंबर के दौरे के प्रारंभिक सूचना शुक्रवार को जिला प्रशासन के पास पहुंचते ही शनिवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. गंजारी में होने वाले पीएम के जनसभा कार्यक्रम की तैयारी का स्थलीय निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सभी तैयारी समय से पूर्व पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया. सूचना के मुताबिक पीएम चार घंटे वाराणसी में प्रवास करेंगे.
पीएम आगमन के मद्देनजर गंजारी में तैयारियां तेज हो गई है. मंच और पंडाल के लिए जर्मन हैंगर लगाने का काम शुरू हो गया है. वही पीएम आगमन के तैयारियों को परखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ 18 सितंबर को वाराणसी पहुंचेंगे. वह गंजारी का दौरा भी करेंगे. गंजारी में सभा स्थल के पंडाल से 200 मीटर की दूरी पर हेलीपैड का निर्माण शुरू हो गया है. आसपास के गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
दोनों अफसर उसके बाद करसड़ा में नवनिर्मित अटल आवासीय विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंचे. पूर्व में दिए गए निर्देश के बावजूद कार्य पूर्ण न कराये जाने पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं ठेकेदार को आज ही मुख्य गेट के पास जमीन समतलीकरण एवं अन्य आवश्यक कार्य पूर्ण कराए जाने की कड़ी हिदायत थी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी क्लास रूमों के साथ ही पठन- पाठन के लिए आवश्यक अन्य व्यवस्थाओं को देखा. विद्यालय के पीछे अवशेष प्लास्टर, वाश वेशिंग का कनेक्शन व भूमि समतलीकरण कार्य अब तक न हो पाने पर भी नाराजगी जताई तथा शीघ्र कार्य पूर्ण करके जाने हेतु हिदायत दी. उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अभियंता को भी संबंधित सड़क के निर्माण कार्य को अभी तक पूर्ण न कराए जाने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर मरम्मत कराए जाने हेतु निर्देशित किया.
अधिकारी सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास व प्रदेश से 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे. काशी सांसद संस्कृति महोत्सव के विजेताओं को प्रमाण पत्र देने के साथ पीएम उनके साथ संवाद भी करेंगे. पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी जिला प्रशासन और बीसीसीआई को दी गई है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला शुक्रवार को वाराणसी पहुंचकर उन्होंने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के बाद मंडलायुक्त और डीएम के साथ बैठक की थी.