पार्टी पदाधिकारी ने IPS अमिताभ ठाकुर को किया गुमराह, डालना चाहता था पुलिस पर अनर्गल दबाव...
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को गुमराह किया है. जिसकी वजह से उन्हें सार्वजनिक माफी मांगनी पड़ी. एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने बताया कि जमीन के पैसे के लेनदेन से जुड़ा मामला है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आजाद अधिकार सेना वाराणसी के पदाधिकारी सुनील तिवारी ने थाना समाधान दिवस 14 अक्टूबर 2023 को इंस्पेक्टर लंका अश्वनी पांडेय द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर बुधवार को धरना देने लंका थाने पहुंचे. पूर्व में अमिताभ ठाकुर के ट्वीट पर पुलिस ने जांच कर पूरी हकीकत बताई तो अमिताभ ठाकुर को मीडिया के सामने माफी मांगनी पड़ी. उन्होंने स्पष्ट कहा की मैं गलत का साथ कभी नहीं दे सकता.
एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने बताया की समाधान दिवस पर सुजीत यादव निवासी परोरवा, थाना अलीनगर, चन्दौली के प्रार्थना पत्र पड़ा था. जिसमें आवेदक ने विपक्षी शुभम उर्फ बनारसी के विरुद्ध धोखाधड़ी पूर्वक षड़यंत्र कर 16 लाख 80 हजार रुपया हड़प लिये जाने व वापस मांगने पर गाली गलौज, धमकी दिये जाने का आरोप लगाया. यह मामला वर्ष 2017 से चल रहा है. थाने पर शुभम उर्फ बनारसी के साथ सुनील तिवारी द्वारा काफी उत्तेजनात्मक बाते की जा रही थी. जबकि सुनील तिवारी इस प्रकरण से सम्बन्धित नहीं थे. जिनसे प्रभारी निरीक्षक लंका द्वारा शालीनतापूर्वक थाने पर उपस्थित होने का कारण पूछते हुए किसी भी प्रकरण से सम्बन्धित न होने एवं बिना किसी उद्देश्य से थाने पर उपस्थित होना पाये जाने पर उन्हें थाने से जाने के लिए कहा गया.
पूरा प्रकरण जानने के बाद सुनील तिवारी बिना किसी औचित्य के लोकप्रियता बटोरने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को गुमराह करके धरना के लिए उकसाया.