दर्दनाक हादसा: निर्माणाधीन मकान गिरने से मची चीख-पुकार, एक मजदूर की मौत दूसरा घायल, देखें भयावह मंजर की तस्वीरें...
वाराणसी के चेतगंज स्थित बाग बरियार इलाके में निर्माणाधीन मकान गिरने से दो मजदूर मलबे में दब गए. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। चेतगंज के बाग बरियार सिंह में निर्माणाधीन मकान गिरने से चारो ओर चीख पुकार मच गई. मकान में काम कर रहे दो मजदूर मलबे में दब गए. जिसके बाद आनन- फानन में लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पुलिस के अफसर और एनडीआरएफ के जवान पहुंचे. सूचना पर पहुंचे वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पहुंचकर मौका मुआयना किया.
मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत
जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम ने बताया की बार बरियार सिंह में गायत्री देवी पत्नी स्वर्गीय तारा प्रसाद के पुराने मकान का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा था. जिसमें चौबेपुर निवासी आजाद और विजय नामक मजदूर काम कर रहे थे. निर्माण के दौरान ही मकान का छत गिरने से दोनों मजदूर मलबे में दब गए. उन्हे निकालकर मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने विजय को मृत घोषित कर दिया है. जबकि आजाद की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना की कराई जाएगी जांच
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देश पर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रारंभिक जानकारी हासिल करने के साथ ही नक्शा सहित अन्य बिंदुओं की जांच करने की बात कही. इसके आलावा जिलाधिकारी ने भी निर्देशित किया है की निर्माणकार्य के दौरान बचाव उपकरण थे या नहीं, अथवा नियानुसार निर्माण हो रहा था या नहीं इसकी जांच की जाए. साथ ही उन्होंने कहा की हमारा प्रारंभिक प्रयास है की बेहतर से बेहतर इलाज हो.