OMG! 14 दिन के बच्चे पेट में निकला 3 भ्रूण, हैरान हुए BHU के चिकित्सकों ने की FREE सर्जरी...

बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. 14 दिन के एक बच्चे के पेट में 3 भ्रूण निकले है. चिकित्सकों की टीम ने 3 घंटे के अथक प्रयास से ऑपरेशन कर उसे बाहर निकाला है.

OMG! 14 दिन के बच्चे पेट में निकला 3 भ्रूण, हैरान हुए BHU के चिकित्सकों ने की FREE सर्जरी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के चिकित्सकों ने एक जटिल सर्जरी की है. पेट में सूजन और सांस लेने की तकलीफ होने पर मऊ जिले के रहने वाले एक दंपत्ति ने अपने 10 दिन के बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे. अल्ट्रासाउंड कराने पर भ्रूण होना पाया गया. जिसके बाद चिकित्सकों के होश फाख्ता हो गए. जिसके बाद पुनः इसकी पुष्टि के लिए चिकित्सकों ने सीटी स्कैन करवाया. सीटी स्कैन की रिपोर्ट ने भी भ्रूण होने की पुष्टि कर दी.

सफलतापूर्ण की जटिल सर्जरी

सर्जरी करने वाली टीम में शामिल डॉक्टर सेठ ने बताया की भ्रूण की वजह से मूल पित्त वाहिनी और आतें दबी हुई थी, जिसके कारण बच्चे को पीलिया भी था. यह बीमारी बहुत ही असाधारण होती है और 5 लाख में 1 बच्चे में मिलती है. सोमवार 10 अप्रैल को आपरेशन कर 3 भ्रूणों को बाहर निकाला गया. इस जटिल सर्जरी को मात्र 3 घंटे में डॉक्टर रूचिरा की अगुवाई वाली चिकित्सको की टीम ने किया. जिसमें 7 अन्य चिकित्सक भी शामिल थे. बच्चा अभी बाल शल्य विभाग के देखरेख में और खतरे से बाहर है. इस आपरेशन का खर्च आम तौर पर लाखों में आता है किन्तु बीएचयू केे सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में यह निःशुल्क की गई हैं.