आकांक्षा दुबे प्रकरण: अब मंगलवार को आएगा समर सिंह की पुलिस कस्टडी रिमांड पर फैसला...

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के आत्महत्या प्रकरण में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार गायक समर सिंह के पुलिस कस्टडी रिमांड पर मंगलवार को फैसला आ सकता है.

आकांक्षा दुबे प्रकरण: अब मंगलवार को आएगा समर सिंह की पुलिस कस्टडी रिमांड पर फैसला...

वाराणसी,भदैनी मिरर। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के आत्महत्या प्रकरण में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार गायक समर सिंह के पुलिस कस्टडी रिमांड पर मंगलवार को फैसला आ सकता है. सोमवार को सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट सौरभी पाठक की अदालत ने समर सिंह को पुलिस कस्टडी रिमांड आवेदन की प्रति देने के लिए मंगलवार को कोर्ट में तलब किया.

बता दें, इससे पहले समर सिंह के अधिवक्ताओं अनुज यादव, विकास यादव और आषीश सिंह ने एक आवेदन दिया, इसमें कहा गया कि सारनाथ थाने की समर सिंह की 72 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी की प्रति उपलब्ध कराई जाए. इस पर अदालत ने आरोपी को जिला कारागार से पुलिस कस्टडी रिमांड संबंधी अर्जी की प्रति को देने के लिए मंगलवार को तलब किया. माना जा रहा है कि पुलिस की ओर से ठोस सुबूत पेश कर आकांक्षा दुबे की आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए अदालत से मांगी जाने वाली समर सिंह की 72 घंटे की कस्टडी रिमांड की अर्जी मंजूर कर लेगी.

उधर कारागार से जुड़े सूत्र बताते है की समर सिंह को जिला जेल में कोरेंटीन रूम में रखा गया है. उसे जबसे जिला जेल में दाखिल किया गया है, वह गुमसुम है. उधर गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पुलिस को समर ने बताया की आकांक्षा दुबे के संपर्क में मुंबई और वाराणसी के युवक थे. उसे निराधार फंसाकर कैरियर बर्बाद किया जा रहा है. उसने यह भी कहा था की उसे कोर्ट पर भरोसा है.