आपराधिक पृष्ठभूमि सार्वजनिक न करने पर 27 प्रत्यशियों को नोटिस...

Notice to 27 candidates for not disclosing criminal background. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अपनी अपराधिक पृष्ठभूमि सार्वजनिक न करने पर 27 प्रत्याशियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी की है।

आपराधिक पृष्ठभूमि सार्वजनिक न करने पर 27 प्रत्यशियों को नोटिस...

वाराणसी,भदैनी मिरर। विधानसभा चुनाव लड़ रहे अपराधिक पृष्ठभूमि के प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन के अपराधिक पृष्ठभूमि का प्रकाशन प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कराया जाना है। अब तक प्रकाशन न कराये जाने पर पिण्डरा, अजगरा, शिवपुर एवं उत्तरी से दो-दो, कैंटोंमेंट से 4, सेवापुरी से 7, रोहनिया से 3 एवं शहर दक्षिणी से 5 सहित कुल 27 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया।

विधानसभा क्षेत्र पिण्डरा से आम आदमी पार्टी के अमरनाथ सिंह, अपना दल (कमेरावादी) के राजेश कुमार सिंह, अजगरा विधानसभा से जन अधिकार पार्टी के सीताराम, निर्दलीय डॉ अनूप श्रमिक, शिवपुर विधानसभा से इंडियन नेशनल कांग्रेस के गिरीश, बहुजन समाज पार्टी की रवि मौर्या, रोहनिया से इंडियन नेशनल कांग्रेस के राजेश्वर सिंह पटेल, अपना दल (कमेरावादी) अभय पटेल, अपना भारतीय सनातन पार्टी से अमित पुरी, वाराणसी उत्तरी से ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के हरीश मिश्रा, निर्दलीय आसिफ इकबाल, वाराणसी दक्षिणी से बहुजन समाज पार्टी के दिनेश कसौधन, आम आदमी पार्टी के अजीत सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अर्पण पाठक, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के परवेज कादिर खान, कैंटोंमेंट से बहुजन समाज पार्टी के कौशिक कुमार पांडेय, समाजवादी पार्टी की पूजा यादव, इंडियन नेशनल कांग्रेस के राजेश कुमार मिश्र, भारतीय जनता पार्टी के सौरभ श्रीवास्तव, विधानसभा क्षेत्र सेवापुरी से भारतीय जनता पार्टी के नील रतन सिंह, समाजवादी पार्टी के सुरेंद्र सिंह पटेल, आम आदमी पार्टी के कैलाश पटेल, लोक बंधु पार्टी के गुरु प्रसाद सिंह, इंसाफ वादी पार्टी के जयप्रकाश, जन अधिकार पार्टी के सुरेंद्र तथा निर्दलीय मनोज कुमार चौबे द्वारा मीडिया में प्रकाशन न कराए जाने तथा व्यय लेख के प्रथम निरीक्षण में अपराधिक पृष्ठभूमि के विज्ञापन के प्रकाशन से संबंधित बिल प्रस्तुत न करने पर नोटिस जारी किया गया।