नवागत पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन पहुंचे वाराणसी, सर्किट हाउस में किया गया स्वागत...

नवागत पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन वाराणसी पहुंच गए है. सर्किट हाउस में उनका स्वागत अफसरों ने किया.

नवागत पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन पहुंचे वाराणसी, सर्किट हाउस में किया गया स्वागत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी कमिश्नरेट के पहले कमिश्नर ए. सतीश गणेश के ट्रांसफर के बाद शासन द्वारा केंद्रीय प्रतियुक्ति से लौटे वर्ष 1995 बैच के आईपीएस अफसर मुथा अशोक जैन बुधवार की शाम वाराणसी पहुंच गए. उनका स्वागत एडिशनल सीपी व अन्य पुलिस अफसरों ने सर्किट हाउस में पुष्पगुच्छ भेंट कर की. 

बता दें कि मुथा अशोक जैन राजस्थान के जिला जालौर के रहने वाले हैं. आंध्रा से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. फिर लखनऊ आईआईएम से एमबीए की पढ़ाई की और जॉब करने लगे. इसके बाद सिविल सर्विस की तैयारी में जुट गए. 1995 बैच के आईपीएस मुथा इलाहाबाद, कानपुर, इटावा, बनारस, जौनपुर, फरुखाबाद और ललितपुर जैसे कई शहरों में एसएसपी और एसपी रह चुके हैं. गोरखपुर, फैजाबाद, सहारनपुर में डीआईजी रेंज रहे. मुथा एक साल के लिए ओसोगो में शान्ति मिशन पर गए थे. 

ज्ञातव्य हो की नारकोटिक्स में डिप्टी डायरेक्टर होते हुए इन्होंने चर्चित आर्यन खान (शाहरुख़ खान का बेटा) ड्रग्स केस में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. साथ ही कोरोना काल मे अपने घर मे मृत पाए गये एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस मे भी मुथा एनसीबी की तरफ से मुख्य अधिकारी थे.