बनारस स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर मिला वृद्ध का शव, ट्रैक पर गिरने से होटलकर्मी के मौत की आशंका...
मुंबई के एक होटल में काम करने वाले आजमगढ़ निवासी सिरतू प्रसाद का शव बनारस स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर मिला. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। बनारस स्टेशन के उत्तरी छोर पर बुधवार को एक वृद्ध का शव मिला. दोपहर बाद कामायनी एक्सप्रेस के गुजरने के बाद लोगों ने ट्रैक पर शव को देखा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की तलाशी ली तो कागजात और पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त सिरतू प्रसाद (62) निवासी आजमगढ़ के रुप में की. पुलिस को मृतक के पास कामायनी एक्सप्रेस का बनारस से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक का टिकट भी मिला. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है. जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया है.
मुंबई के होटल में करते थे काम
मृतक सिरतू प्रसाद के पास से पुलिस को उनका फोन भी मिला. इसी दौरान गोवा में रहने वाले अवधेश ने फोन किया. पुलिस ने घटना की जानकारी दी तो बताया की मृतक उनके श्वसुर है और मुंबई के होटल में काम करते थे. आज उनका मुंबई के लिए कामायनी ट्रेन के लिए टिकट था.
जीआरपी पुलिस ने आशंका जताई है की सिरतू प्रसाद की मौत ट्रैक पर गिरने से हुई है. मृतक के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं है. शव ट्रैक के बीच में पड़ा था.