आगमी पुष्कर मेला और G-20 को लेकर NDRF की टीम ने जल पुलिस के साथ दशाश्वमेध घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान...

आगामी पुष्कर मेला और G-20 को लेकर यूपी जल पुलिस की लगभग 100 से ज्यादा रेस्क्यूअर्स ने दशाश्वमेध घाट और गंगा नदी में स्वच्छता अभियान चलाया.

आगमी पुष्कर मेला और G-20 को लेकर NDRF की टीम ने जल पुलिस के साथ दशाश्वमेध घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी पुष्कर मेला और G-20 को लेकर DIG एनडीआरएफ वाराणसी मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में एनडीआरएफ और यूपी जल पुलिस की लगभग 100 से ज्यादा रेस्क्यूअर्स ने दशाश्वमेध घाट और गंगा नदी में स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान आम जनमानस भी इनका सहयोग करती दिखी. 

मनोज कुमार शर्मा ने बताया की हमारा उद्देश्य होता है की कुछ नाविक समाज भी गंगा स्वच्छता को लेकर जागरूक हो और नाव में यात्रा करने वाले यात्रियों को वह जागरूक करें की गंगा में वह कूड़ा-कचरा न फेंके. उन्होंने कहा की हमने यह सोचा की G-20 को लेकर पूरी काशी को सजाने और सवारनें में जन मानस जुटी है तो उसमें एनडीआरएफ की भी भूमिका हो. साथ ही कहा की इसकी सफलता यह है की यदि हमारे स्वच्छता अभियान को देखकर कुछ लोग भी गंदगी न फैलाने का संकल्प ले तो यह बड़ी बात होगी.